नई दिल्ली: Rakhi Sawant Ravan Video: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत हर दिन कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं कि वह खबरों में आ ही जाती हैं. अब विजयदशमी के मौके पर राखी ने फिर से अपने अनोखे अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जहां एक ओर मंगलवार को पूरा देश एक दूसरे को गले लगकर और मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे रहा है, वहीं, राखी खुद ही रावण बन दशहरा सेलिब्रेट करने पड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रावण के लुक में दिखीं राखी सावंत


राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें रावण के लुक में देखा जा रहा है. राखी ने यहां ब्लैक और गोल्डन रावण स्टाइल में कैरी की है. इसमें वह हाथ में गदा, और धनुष-वबाण लिए भी नजर आ रही हैं.



राखी ने अपने लुक को बिल्कुल रावण टच देने के लिए माथे पर तिलक लगाया और पेन से मूछें भी बनाई हैं. वहीं, उन्होंने 10 सिरों वाला मुकुट भी पहना है.


बेबाक दिखीं राखी


राखी ने इस रावण लुक में कैमरे के सामने कई पोज दिए हैं. राखी इस लुक में भी बहुत बेबाक नजर आ रही हैं. हालांकि, उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें देखकर अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनका ये नया अवतार काफी वायरल होने लगा है, जिस पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं.


राखी को किया गया खूब ट्रोल


अब राखी को उनके इस नए अवतार के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस यूजर ने लिखा, 'बस आज इसे फूंक दो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आखिरकार ये असली अवतार में आ ही गई.' एक और यूजर ने लिखा, 'एक को तो झेल नहीं पा रहे 9 सिर को कहां से झेलेंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे प्रभु पहले इसको बाण मारो.' इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Urfi Javed Dussehra Look: दशहरे के रंग में रंगी उर्फी जावेद, नए लुक में लगाया दशानन का तड़का


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.