इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं राम चरण, बंगले की कीमत कर देगी हैरान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे होने के बावजूद उन्होंने केवल अपने दम पर दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान हासिल की है.
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. राम साउथ फिल्मों के उन सितारों में से हैं, जो दुनियाभर में अपनी खास पहचान हासिल कर चुके हैं. ऐसे में जन्मदिन के इस खास मौके पर दुनिया के हर कोने में मौजूद उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे ने अपने अब तक के करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राम की गिनती आज इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों में की जाती है.
2007 में शुरू हुआ था करियर
राम चरण ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चिरुथा' से की थी. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
राम की फैन फॉलोइंग भी उनके सुपरस्टार पिता चिरंजीवी जैसी ही है. फैंस उनके अभिनय के अलावा उनकी फिटनेस और स्टाइल के भी दीवाने रहते हैं.
ये भी पढ़ें- आर. माधवन भी हुए कोरोना पॉजिटिव, 'रैंचो' आमिर खान को याद करते हुए दी जानकारी
हर फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस
राम को बेशक बॉलीवुड में खास लोकप्रियता नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में बखूबी खुद को साबित किया है. राम एक फिल्म के लिए करीब 12-15 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा अभिनेता पर्सनल इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.
90 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं राम
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राम इस समय जिस घर में रहते हैं उसी कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह महंगी कारों के भी काफी शौकीन हैं.
राम के पास मर्सडीज, रेंज रोवर, ऑडी और BMW जैसी शानदार कारे हैं.
एयरलाइन कंपनी के मालिक हैं राम
राम चरण एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. फिल्मों के अलाना उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी' है. इसके अलावा वह हैदराबाद की एक एयरलाइन कंपनी के भी मालिक हैं, जिसका नाम 'ट्रू जेट' है.
सिर्फ इतना ही नहीं. राम MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से भी एक हैं.
राम के पास 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति
हैदराबाद में उनकी 'रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब' के नाम से एक पोलो टीम भी है. राम की कुल प्रॉपर्टी के बारे में बात करें तो वह लगभग 1300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
ये भी पढ़ें- सलमान को पसंद नहीं करते विराट कोहली, इस वजह से शादी में अनुष्का ने नहीं किया था इनवाइट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.