नई दिल्ली Randeep Hooda Wedding: रविवार को 'सरबजीत' फेम स्टार के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नवंबर के अंत में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी करने वाले हैं. रणदीप 47 साल की उम्र में दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी की गेस्ट लिस्ट 
रणदीप के एक करीबी सुत्रों ने बताया, ''यह सच है. रणदीप इस महीने के अंत तक लिन से शादी कर रहे हैं. यह कपल पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में है.''सूत्र ने कहा, ''वेडिंग वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है. दोनों की शादी इंटीमेट तरीके से होगी, और इसमें उनके परिवार और दोस्त शामिल होंगे.''


मुंबई और दिल्ली में होगा रिसेप्शन 
सूत्र ने आगे कहा, "रिसेप्शन ग्रैंड होगा और यह मुंबई या नई दिल्ली में होने की संभावना है." लिन मणिपुर की रहने वाली है. उन्हें 'मैरी कॉम', 'रंगून' और हाल ही में 'जाने जान' जैसी फिल्मों में देखा गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप की अगली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'तेरा क्या होगा लवली' है.


कौन हैं लिन लैशराम 
रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड मणीपुर की फेम मॉडल हैं. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लिन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम में भी नजर आ चुकी है. बता दें कि लिन नैशनल लेवल की एंकर भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वह नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप का भी हिस्सा रह चुकी हैं


इनपुट-आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Athiya Shetty Birthday: के एल राहुल से ऐसे हुई थी अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात, बेहद फिल्मी है कपल की लव स्टोरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.