नई दिल्ली: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इस बारे में खुलकर बात की है कि फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' एक मां का नेतृत्व क्यों दर्शाती है.
आईएमडीबी के साथ साझा की गई एक विशेष बीटीएस क्लिप में रानी ने कहा, फिल्म एक भावना के साथ प्रतिध्वनित होती है, जो मां की भावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां से बड़ी भावना कोई और नहीं 
यह फिल्म दुनिया के सभी बच्चों को याद दिलाती है कि मां से बड़ी कोई भावना या रिश्ता नहीं है. एक मां के रूप में मैं खुद को सागरिका की जगह नहीं रख पाई क्योंकि अपने बच्चे से अलग होना एक दर्दनाक सोच है.उन्होंने आगे कहा, मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती. जानवरों की भी अपने बच्चों के साथ स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है कि अगर कोई उनके बच्चों को ले जाने की कोशिश करेगा, तो मां सीधे हमला कर देगी. इंसानी मांओं के साथ भी ऐसा ही है.


फिल्म को बताया खास 
आप अपनी माताओं को धन्यवाद कहना भूल जाते हैं और उन्हें हल्के में लेते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद, बहुत सारे बेटे और बेटियां अपनी माताओं के पास पहुंचेंगे और उन्हें कसकर गले और किस देंगे.
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है. इसमें रानी मुखर्जी, अर्निबान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सर्भ हैं.


फिल्म की कहानी 
फिल्म एक भारतीय कपल की सच्ची कहानी है, जो एक मां पर आधारित है - सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा जिसका शीर्षक 'द जर्नी ऑफ ए मदर' है, जिसके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्डकेयर सिस्टम (बार्नवेर्नेट) ने उनसे छीन लिया था.


इनपुट-आईएएनएस


इसे भी पढ़ें:  'संभोग से संन्यास तक' के दौरान बढ़ी नजदीकियां, न सात फेरे और न ही निकाह कुछ इस तरह एक हुए नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.