रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रणवीर सिंह को मिला सम्मान, जॉनी डेप को बताया आइडल
रेड सी इंटरनेशनल फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक्ट्रेस शेरोन स्टोन द्वारा प्रतिष्ठित युसर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने जॉनी डेप को अपना `स्क्रीन आइडल` बताया और उन्हें `ट्रांसफॉर्मेशन का मास्टर` करार दिया. रणवीर ने अपने स्पीच में डेप को धन्यवाद दिया.
नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह को सिनेमा में उनके योगदान के लिए रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप का आभार व्यक्त किया. सऊदी अरब के जेद्दा में बृहस्पतिवार से शुरू हुए फिल्म महोत्सव में सिंह को इस साल के प्रतिष्ठित युस्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जॉनी डेप को बताया आइडल
इस पुरस्कार की दौड़ में हॉलीवुड अभिनेत्री डायने क्रूगर और सऊदी अभिनेता-लेखक अब्दुल्ला अल-सदहान भी शामिल थे. हॉलीवुड अभिनेत्री शेरोन स्टोन ने सिंह को पुरस्कार प्रदान किया. सिंह ने समारोह में मौजूद डेप की प्रशंसा की. इस मौके पर सिंह ने कहा, “एक पल के लिए मैं यहां लिखित भाषण से थोड़ा हटकर अपनी बात कहने जा रहा हूं.
मिला पुरस्कार
पर्दे पर मेरे आदर्शों में से एक यहां मौजूद हैं. देवियों और सज्जनों, मिस्टर जॉनी डेप. मेरे प्रिय सर, मैं ‘एडवर्ड सिजरहैंड्स’ और ‘व्हाट्स ईटिंग गिबर्ट ग्रेप’ के समय से आपके अभिनय का मुरीद हूं. आपकी मौजूदगी में यह पुरस्कार ग्रहण करना बेहद सम्मान की बात है.
किया धन्यवाद
आपने अनजाने में मुझे कला के बारे में जो कुछ भी सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद सर. अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आपकी महारत से मैं बहुत प्रेरित हूं.” बृहस्पतिवार को आरंभ हुआ यह फिल्म महोत्सव नौ दिसंबर को समाप्त होगा.
इनपुट- भाषा -आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Animal Movie LEAKED Online: रिलीज होते ही रणबीर कपूर की एनिमल हुई लीक, क्या बॉक्स ऑफिस पर उठाना पड़ेगा नुकसान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.