रिलीज होते ही लीक हुई रणवीर सिंह की `83`, क्या बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा असर?
रणवीर सिंह की फिल्म `83` आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के रिलीज होते ही अब मेकर्स को परेशान करने वाली एक खबर सामने आई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लीड रोल वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हो रही है. इसी बीच अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
HD क्वालिटी में उपलब्ध हुई फिल्म
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म रिलीज होते ही पाइरेसी का शिकार हो गई है. यह फिल्म टेलीग्राम और तमिल रॉकर्स जैसी कई वेब साइट्स पर एचडी क्वालिटी में उपलब्ध कराई गई है. लोग इसे मुफ्त में ऑनलाइन देख भी पा रहे हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर पड़ सकता है असर
फिल्म की रिलीज के कुछ ही घंटों में इसका पाइरेसी का शिकार होना मेकर्स के लिए बड़ी चिंता की बात हो सकती है. जहां एक ओर थिएटर में '83' देखने पहुंचे दर्शकों ने इसे खूब सराहा है, वहीं लीक होने की वजह से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिल सकता है. कोरोना वायरस और ओमिक्रोन के डर से पहले ही ज्यादातर लोग बड़े पर्दे का रुख करने से घबरा रहे हैं.
कई फिल्में हुई पाइरेसी का शिकार
वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है जब कोई फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे पहले अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी', सलमान खान की 'अंतिम', अहान शेट्टी की 'तड़प' और आयुष्मान खुराना ही हाल में रिलीज हुई फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' भी हाल-फिलहाल में पाइरेसी का शिकार हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हर दिन बोल्ड होती जा रही हैं उर्फी जावेद, अब कैमरे के सामने पहने कपड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.