नई दिल्ली Rashmi Desai Struggle Story: टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज के समय में आलीशान लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक समय था जब वह दाने-दाने के लिए मोहताज हो गई थी. उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था सर पर छत नहीं थी. अपनी मेहनत के बल में रश्मि ने ऊंचा मुकाम हासिल किया है. आइए जानते हैं रश्मि देसाई के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी सिनेमा 
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत में भोजपुरी सिनेमा में किया था. भोजपुरी सिनेमा में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. टीवी सीरियल उतरन से रश्मि देसाई ने ना केवल छोटे पर्दे बल्कि लोगों के दिलों में भी राज किया. लेकिन एक समय था जब उकन पास खाने और रहने के लिए पैसे नहीं थे. 


करोड़ों का कर्जा 
ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने जीवन के स्ट्रगल के बारे में कई बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी जर्नी बेहद मुश्किल रही है. एक्ट्रेस ने बताया कि शो खत्म होते ही उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. दरअसल एक्ट्रेस ने उस दौरान नया घर लिया था. एक्ट्रेस के ऊपर 2.5 करोड़ का कर्ज लिया था.  इसके अलावा एक्ट्रेस के ऊपर 3.5 करोड़ का कर्ज था. 


शो हुआ था अचानक बंद 
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि सब ठीक है लेकिन अचानक सो बंद हो गा. मैं 4 दिनों तक सड़क पर रही. मेंरे पास ऑडी ए6 थी, मैं उसी में सोती थी. मैंने अपना सारा सामान मैनेजर के घर पर रखवाया था. मैंने अपने परिवार को भी अपने आपने से बहुत दुर कर लिया था. 


20 रुपये में किया गुजारा 
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने सड़क पर मिलने वाले 20 रुपये के खाने से अपना गुजारा किया था. वो 4 दिन उनकी लाइफ के सबसे मुश्किल दिन थे. एक्ट्रेस ने बताया है कि उस दौरान उनका तलाक भी हुआ था. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बोला कि- मेरे घरवालों को लगता था कि मेरे सारे फैसले गलत ही थे. एक्ट्रेस ने मुश्किल समय में खुद को संभाला आज वह टीवी की हाईपेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.  


ये भी पढ़ें- YRKKH 24 Dec Twist: अरमान का गुस्सा खुद पर ही उतारेगी अभीरा, उठाएगी ऐसा कदम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.