विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन को लेकर छलका रश्मिका मंदाना का दर्द, ट्रोलर्स ने कहा था अश्लील
`डियर कॉमरेड` को भारत काम्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बॉबी उर्फ चैतन्य Vijay Deverakonda को उसकी गर्लफ्रेंड लिली Rashmika Mandanna अपनी लाइफ में नहीं चाहती है. ये सब एक लड़ाई और काफी बहस से निकला हुआ फैसला था.
नई दिल्ली: नेशनल क्रश कहलाई जाने वालीं रश्मिका मंदाना सबके दिलों की धड़कन है. उन्होंने अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में सोशल मीडिया की ट्रोलिंग का सामना किया था. ट्रोलिंग से वो काफी परेशान भी थीं. ये सब 2019 में डियर कॉमरेड की रिलीज के बाद शुरू हुआ. फिल्म में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का एक किसिंग सीन था.
सीन को बताया था अश्लील
डियर कॉमरेड को भारत काम्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में बॉबी उर्फ चैतन्य को उसकी गर्लफ्रेंड लिली अपनी लाइफ में नहीं चाहती है. ये सब एक लड़ाई और काफी बहस से निकला हुआ फैसला था. फिल्म की आगे बढ़ती हुई कहानी में रश्मिका और विजय की किस दिखाई गई ऐसे में दोनों पर ट्रोलर्स ने खूब इल्जाम लगाए और उनकी पब्लिसिटी का भूखा और उनके किस को अश्लील बताया गया.
कई महीनों तक चला
रश्मिका उस वक्त को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहती हैं कि ये सिलिसिला कई महीनों तक चला. कई दुखभरे लम्हे थे, कई दर्दभरी चीजें मैंने पढ़ीं और देखीं. मुझे ऐसे सपने आ रहे थे जहां सभी लोगों ने मुझसे पीठ मोड़ ली हो और आप लगातार उनकी मदद मांग रहे हों.
सपने देख रोती थी
रश्मिका मंदाना कहती थी कि नहीं डजानती ये सपने क्यों, कैसे और कब आते थे पर जब भी आते थे मैं उठकर घंटों रोती थी. कहती हैं कि मैं अपनी फैमिली को ये कभी नहीं बता पाती थीं कि मुझे कितना दुख हो रहा है क्योंकि उसवक्त वो भी काफी दुखी हुआ करते थे. मेरा परिवार मुझे कभी दुखी नहीं देख सकता है. बता दें कि रश्मिका मंदाना बिग बी के साथ 'गुडबाय' लेकर आ रही हैं. उनकी ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: अंजलि अरोड़ा ने पहनी लाल साड़ी, जानिए किसे लुभाने के लिए हुई हैं सज धजकर तैयार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.