Exclusive: `मिर्जापुर` के इस किरदार की दीवानी है `बीना त्रिपाठी`, रसिका दुग्गल ने किया बड़ा खुलासा
Rasika Duggal Interview: ओटीटी क्वीन रसिका दुग्गल इन दिनों अपनी सीरीज `अधूरा` को लेकर चर्चा में है. वेब सीरीज को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल में एक्ट्रेस ने जी हिन्दुस्तान से खात बातचीत की और मिर्जापुर से जुड़े कई राज खोले.
नई दिल्ली:Rasika Duggal Interview: ओटीटी पर अपनी दमदार अदाकारी के बल पर राज करने वाली बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुग्गल के लाखों चाहने वाले हैं. जहां हाल में एक्ट्रेस 'अधूरा' में नजर आई हैं. वहीं फैंस को अब उनकी मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस ने इस खास बातचीत में मिर्जापुर से जुड़े कई राज खोले.
रसिका ने मिर्जापुर को लेकर की बात
हाल में जब रसिका दुग्गल से हमें पूछा की मिर्जापुर का हर किरदार आइकॉनिक है, हर किरदार अमर हो चुका है. चाहें वह कालीन भैया हो...गुड्डू भैया हो...मुन्ना भैया हो या फिर बीना भाभी यानी बीना त्रिपाठी हों. लेकिन आपको इनमें से कौन सा किरदार पसंद है. अगर आपको चुनने का मौका मिलता तो आप कौन सा किरदार करना चाहतीं. एक्ट्रेस मुस्काते हुए बड़ा ही मजेदार सा जवाब दिया.
कालीन भैया को नहीं इस कैरेक्टर की दीवानी है रसिका
रसिका दुग्गल पहले तो सवाल सुनकर मुस्कुराईं. उन्होंने कहा कि वैसे तो हर किरदार अपने आप में अमर है. लेकिन अगर मुझे चुनने का मौका मिलता तो मैं गुड्डू भैया का किरदार चुनती है.
गुड्डू भैया के किरदार में सब कुछ है...इमोशन भी हैं...एक्शन भी है...परवाह भी...बदला भी है...प्यार भी है...इसलिए अगर मुझे मौका मिलता तो मैं इस किरदार को जरूर निभआना चाहती.
झारखंड की बिटिया ऐसे बनीं ओटीटी क्वीन
रसिका से जब पूछा गया कि पढ़ाई लिखाई में बेहतर करने के बावजूद और छोटी सी जगह से ताल्लुक रखते हुए उन्होंने एक्टिंग फील्ड कैसे चुन लिया?...उनका परिवार रुकावट नहीं बना ? इस रसिका कहती हैं कि 'कभी नहीं सोचा की एक्टिंग फील्ड में करियर बनाउंगी. डीयू में पढ़ाई के दौरान थिएटर में मेरी दिलचस्पी बढ़ी और धीरे-धीरे मेहनत करते-करते आज नतीजा सबके सामने हैं.' वहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 'परिवार को उन्होंने जब समझाया और उन्होंने जब में मेरी मेहनत देखी तो वह भी खुश हो गए और मान गए. आज मुझे टीवी पर देख मेरे माता बहुत खुश होते हैं.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप