नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रवीना ने कुछ ही समय पहले लंबे ब्रेक के बाद ओटीटी पर धमाकेदार डेब्यू किया था. रवीना की फिल्म कर्मा कॉलिंग हाल ही में रिलीज हुई है. रवीना ने अपनी एक्टिंग से साबित किया है वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय करने वाली हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस को लोगों के घेरा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हुआ रवीना का वीडियो 



रवीना टंडन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रवीना भीड़ से घिरीं हुई जनर आ रही हैं. लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब है. जबकि रवीना खुद को उनसे बचाते हुए जल्दबाजी में बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. 


लोगों का रिएक्शन 
रवीना सिक्योरिटी की मदद से बाहर निकलती हुई दिखाई दी है. इस दौरान धक्का-मुक्की हुई है लेकिन वह बच गई है. वहीं लोगों का इस वीडियो पर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. लोग कमेंट कर बोल रहे हैं कि सेलिब्रिटी होना बेहद मुश्किल है. एक यूजर ने लिखा- फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है आपकी. 


रवीना टंडन वर्कफ्रंट 
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही वेलकम 3 में नजर आएंगी. अहमद खान की फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. वेलकम 3 में लंबे समय बाद रवीना और अक्षय एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले रवीना केजीएफ 2 में नजर आई थी. फिल्म में एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया था. 


इसे भी पढ़ें- 'रंग दे बसंती' के लिए शाहिद कपूर थे मेकर्स की पसंद, एक्टर ने ठुकरा दिया था ऑफर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.