नई दिल्ली: रवि दुबे (Ravi Dubey) और एक्ट्रेस सरगुन मेहता(Sargun Mehta) टीवी इंडस्ट्री का बहुत ही प्यारा सा कपल है. फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं इनकी कैमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आती है. बता दें आज रवि दुबे अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आपको बताते हैं इनकी क्यूट लव स्टोरी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गोरखपुर से है गहरा नाता


रवि दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था. एक्टर टेलीकॉम इंजीनियरिंग करने के लिए मुंबई पहुंचे थे. यहां पर रवि दुबे ने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाई. मॉडलिंग के दौरान रवि दुबे को टीवी सीरियल में ब्रेक मिला. एक्टर ने दूरदर्शन के सीरियल 'स्त्री तेरी कहानी' के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई और शोज में नजर आए, लेकिन पहचान उन्हें 'जमाई राजा' से मिली.



शो पर किया प्रपोज


रवि दुबे और सरगुन मेहता की लव स्टोरी के खूब चर्चे रहे हैं. दोनों पहली बार साल 2009 में एक टीवी शो के दौरान मिले थे. उस दौरान किसे पता था कि ये रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ में बदल जाएगी. पहली मुलाकात में ही रवि सरगुन पर फिदा हो गए थे, लेकिन उन्होंने उन्हें तुरंत प्रपोज नहीं किया था. इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ने दिया और पूरा समय दिया. जिसके बाद साल 2012 में नच बलिए सीजन 5 के दौरान रवि ने घुटनों पर बैठकर रिंग देते हुए सरगुन मेहता को प्रपोज किया था.



शादी को चुके 9 साल


रवि और सरगुन ने  7 दिसंबर साल 2013 में शादी की थी. 2022 में दोनों की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं उनकी फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. बता दें रवि और सरगुन अपना प्रोडक्सन हाउस भी चलाते हैं. वहीं सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस में भी शुमार हो चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: दुबई में पुलिस के साथ ये कैसा पंगा, उर्फी जावेद ने बताई हकीकत!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.