रवि किशन ने गाया गुजराती-भोजपुरी रैप, गुजरात चुनाव में धूम मचाने को तैयार गाना
Ravi Kishan sings rap: रवि किशन ने पहली बार गुजराती और भोजपुरी भाषा को मिक्स करके एक रैप गाया है. गाने का नाम है `भैया हो गुजरात मा मोदी छै`.
नई दिल्ली: Ravi Kishan sings rap: रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं. रवि किशन भाजपा के सांसद हैं. अभिनेता ने एक नया कारनामा करके सबको चौंका दिया है. जी हां, रवि किशन ने पहली बार गुजरात इलेक्शन के लिए गाना गाया है. इसके लिए उन्होंने पहली बार गुजराती और भोजपुरी का मिक्स रैप गाया है.
रवि किशन का नया रैप
रवि किशन का ये गाना आज रिलीज हो गया है. इस गाने के पोस्टर को लेकर भी हर तरफ चर्चा हो रही है. गाने को पोस्टर बहुत खास है, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा, पीएम मोदी और गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दिखाई दे रही हैं.
फैंस को इसका पोस्टर काफी पसंद आ रहा है, उम्मीद है कि गाना भी लोगों को खूब पसंद आएगा.
'भैया हो गुजरात मा मोदी छै' का भौकाल
रवि किशन के इस गाने का नाम 'भैया हो गुजरात मा मोदी छै' है. इस गाने के जरिए रवि किशन पीएम मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी बनाई गई नीतियों का जिक्र किया है.
वहीं इसमें गुजरात का विकास, सोमनाथ द्वारिका, सरदार पटेल की विरासत की व्याखाया भी की गई है. गाने के लिरिक्स मृत्युंजय ने लिखे हैं, वहीं म्यूजिक मुन्ना मिश्रा ने दिया है.
पहले भी चुनाव के लिए गा चुके हैं गाना
यह पहली बार नहीं है, जब रवि किशन ने किसी चुनाव अभियान के लिए स्पेशल गाना तैयार किया हो. इससे पहले रवि किशन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भोजपुरी गाना यूपी में का बा... गाया था. इस गाने का खुमार यूपी और बिहार के लोगों पर अब तक चढ़ा हुआ है. ऐसे में मेकर्स ये उम्मीद जता रहे हैं कि ये गाना भी उसी तरीके से फेमस होगा.
ये भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में एली अवराम का दिखा बोल्ड अवतार, इन हसीनाओं के रेट कार्पेट लुक ने भी जीता दिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.