नई दिल्ली:RD Burman Death Anniversary: सिंगर आर.डी. बर्मन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आर डी बर्मन ने भारतीय सिनेमा की दुनिया में संगीत को नया आयाम दिया है. बर्मन ने हिंदी फिल्मों में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने बनाए है. 9 साल की उम्र में ही आरडी बर्मन ने 9 धुनें बना डाली थी, जिसमें से एक धुन तो उनके पिता ने ही चुरा ली थी. इसे बाद में उन्होने एक फिल्म के गीत में धुन का इस्तेमाल किया था...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से ही संगीत के लिए जुनूनी थे आरडी बर्मन


आरडी बर्मन को बचपन से ही संगीत के लिए जुनूनी थे. 9 वर्ष की उम्र में पहली बार आरडी बर्मन ने 9 धुनें बनाईं थी, जिसे उनके पिता ने फिल्म फंटूश में इस्तेमाल कर गाने का निर्माण किया था. इससे जुड़ा एक बड़ा ही मजेदार किस्सा है. जब एसडी बर्मन ने बेटे की धुन चुरा ली थीं.


पिता से बड़ा संगीतकार बनने की जताई इच्छा


दरअसल आरडी बर्मन के परीक्षा में नंबर बहुत कम आए थे, तो पूरे घर में हंगामा मच गया था. सचिन देव बर्मन यानि एसडी बर्मन तब मुंबई में रहा करते थे. एसडी बर्मन मुंबई में बड़े संगीतकार के रूप में बस चुके थे. लेकिन आरडी बर्मन कोलकाता में ही रहते थे. आर डी बर्मन के जब नंबर कम आए तो वे मुंबई से कोलकाता आ गए. तब उन्होंने बेटे से कहा कि तुम क्या करना चाहते हो. उन्होंने कहा कि आपसे बड़ा संगीतकार बनना चाहता हूं. तब पंचम दा ने अपनी धुन पिता को दिखाई.


पिता को कहा चोर


पंचम दा का जवाब सुनकर एसडी बर्मन मुंबई लौट आए. कुछ समय बाद कोलकाता के एक थियेटर में फिल्म फंटूश लगी, जिसके एक गाने में पंचम दा की धुन थी. ये वही धुन थी जो उन्होंने पिता को सुनाई थी. इस पर वे अपने पिता से बहुत नाराज हुए और पिता से कहा कि आपने मेरी धुन चुराई है. एसडी बर्मन भी जवाब देने में माहिर थे, उन्होंने फौरन आरडी बर्मन से कहा कि मैं तो यह देख रहा था कि तुम्हारी धुन किसी को पसंद भी आती हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें- इस हिट फिल्म को करने से पीछे हट रहीं थीं Katrina Kaif, फिर सलमान खान की एक सलाह ने बदल दिया एक्ट्रेस का करियर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप