नई दिल्ली: Riddhima kapoor sahni debut:  बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं जिनमें जनरेशन से फिल्मों में एक्टिंग करने का काम होता चला आ रहा है. इसका सबसे बड़ा एग्जाम्पल कपुर परिवार है. ऋषि कपूर ने अपने पिता से एक्टिंग की विरासत ली और आगे अपने बच्चों में पास  ऑन की. नीतू कपूर की बेटी और दिवंगत अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने खुद को सिनेमाई चकाचौंध से हमेशा काफी दूर रखा है. मगर अब खबरें आ रही हैं कि रिद्धिमा कपूर फिल्मों में काम करने की शुरुआत करने जा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यूलरी डिजाइनिंग का करती हैं बिजनेस 


रिद्धिमा कपूर ने एक्टिंग में अपना करियर न बना कर ज्वेलरी डिजाइनिंग को अपना प्रोफेशन चुना था. उन्होंने लंदन में अमेरिकन इंटरकंॉटिनेंटल यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग और मार्केटिंग में ग्रैजुएशन किया. फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में खुद को स्थापित किया. आज वह जाने माने ब्रांड 'आर ज्वेलरी' की मालकिन हैं. अपने इस बिजनेस से वह तगड़ी कमाई भी करती हैं.


करण जौहर की फेमस सीरीज में आएंगी नजर 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिद्धिमा जल्द ही एक्टिंग की लाइन में अपना सिक्का जमाने जा रही हैं. खबरों के अनुसार रिद्धिमा फिल्माकर करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रहे वेब शो 'द फैबुलस वाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन का हिस्सा बनने जा रही हैं. रीधिमा फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के नए सीजन में नजर आएंगी.


शो के लिए शुरू हो चुकी है शूटिंग 


करण जौहर के शो 'द फैबुलस वाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की बात करें तो इसके 2 सीजन रिलीज किया जा चुके हैं जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया है. शो में दिल्ली की महीप, भावना, सीमा और नीलम के साथ-साथ दिल्ली की तीन महिला बिजनेस वुमन रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी की जिंदगी के बारे में दिखाया जाने वाला है. खास बात है इन तीनों का भी किसी न किसी तरह से बालीवुड से जुड़ाव रहा है. तीनों की ही करण जौहर से अच्छी खासी दोस्ती है. इस शो की शूटिंग पिछले हफ्ते से दिल्ली में शुरू हो चुकी है.


ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai Bachchan Birthday: क्यों सलमान खान से हुए ब्रेकअप पर बात नहीं करती ऐश्वर्या राय, एक्ट्रेस ने किया खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.