Rohit Shetty Birthday: 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे बड़े शो के मास्टरमाइंड और इंडस्ट्री में गाड़ियों से करतब करवाने वाले खुराफाती दिमाग हैं रोहित शेट्टी. वैसे तो रोहित शेट्टी के काम के फैन काफी लोग हैं लेकिन रोहित शेट्टी की कामयाबी तक का सफर काफी स्ट्रगल से भरा था. जहां पिता फिल्मों में एक स्टंटमैन थे तो मां फिल्मों में महज एक जूनियर आर्टिस्ट. रोहित शेट्टी 5 साल के थे जब उनके पिता चल बसे. छोटी उम्र में ही रोहित को पैसे की असली कीमत का अंदाजा लग गया था.


एमबी शेट्टी ने काटे गरीबी में दिन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शेट्टी के पिता एमबी शेट्टी काफी गरीब परिवार से थे. मुंबई आकर उन्होंने होटलों में जूठे बर्तन तक धोए.तकरीबन 700 फिल्मों में एमबी शेट्टी ने एक्शन डायरेक्शन का काम संभाला था. एमबी शेट्टी के साथ एक बार बहुत बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक स्टंट के दौरान उनके को स्टार की मौत गाड़ी में आग लगने सो हो गई जिसका उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा. वो खुद को उनकी मैत का जिम्मेदार मानने लगे.



शराब की लत ने लूटा


एमबी शेट्टी डिप्रेशन में चले गए. खूब शराब पीने लगे और घर की हालत भी खराब हो गई. आखिर में पत्नी को कमाई के लिए छोटे-मोटे रोल करने पड़े. धीरे-धीरे एमबी का लिवर खराब हो गया और 51 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 23 जनवरी 1982 में उका निधन हो गया उस वक्त रोहित की उम्र सात साल थी. एमबी शेट्टी के पांच बच्चे थे और रोहित दूसरी पत्नी रत्ना के बेटे थे.


फिल्मों में रखा कदम


17 साल की उम्र में रोहित शेट्टी ने फिल्मों में कदम रखा. रोहित शेट्टी की पहली कमाई महज 35 रुपए थी. फिल्म सुहाग में रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के बॉडी डबल का भी रोल प्ले किया था. यहां तक कि उन्हें एक बार तब्बू की साड़ियां तक प्रेस करनी पड़ी थीं. जीवन के इतने उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज रोहित शेट्टी अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड हैं. उनकी चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल और सिंघम जैसी फिल्मों ने काफी वाहवाही लूटी है.


ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के कर्वी फिगर ने खींचा ध्यान, स्टाइलिश अंदाज में आईं नजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.