नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विजेता रुबीना दिलैक इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो को जीतने के बाद से ही रुबीना के फैंस भी काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं. इसी बीच अब रुबीना के परिवार से बुरी खबर सुनने को मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी


दरअसल, पिछले ही दिनों रुबीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. रुबीना को इस वीडियो में पैपराजी को इग्नोर करते देखा गया. इस कारण वह बुरी तरह से ट्रोल भी हुई थीं. हालांकि, रुबीना ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में अब अभिनेत्री ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है.


ये भी पढ़ें- Birthday Special: गानों से दिल जीतने वाले मोहित चौहान, आज भी रखते हैं ये ख्वाहिश


बुआ के निधन की खबर से सदमे में थीं रुबीना


रुबीना ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जिस समय यह वीडियो लिया गया, उससे कुछ देर पहले ही उन्हें अपनी बुआ के निधन की खबर मिली थी. इसी बात से वह बेहद सदमे में थीं.



अब रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया, "सभी जानते हैं कि मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थी. वहां मेरे परिवार के कई लोग रहते हैं. मेरे पिता की बहन और भाई चंडीगढ़ में हैं."


जनवरी में हुआ था निधन


रुबीना ने आगे कहा, "जब मैं बिग बॉस के घर में थी तब जनवरी में बुआ की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी. मेरे परिवार ने मुझसे ये बात छुपाकर रखी थी. शो जीतने के बाद भी मुझे किसी से कुछ नहीं बताया. मेरी दादी चाहती थीं कि मुझे ये पता न चले."


रुबीना को कहा गया था घमंडी


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वायरल हुए इस वीडियो में रुबीना ने एयरपोर्ट से बाहर आती दिखी थी, जहां वह मीडिया को कोई जवाब दिए बिना ही वहां से चली गईं. उनके इस बर्ताव की वजह से कहा जाने लगा था कि रुबीना में 'बिग बॉस 14' जीतने के बाद घमंड आ गया है.


ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि स्पेशल: इन सितारों को मिली भगवान शिव की वजह से लोकप्रियता


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.