महाशिवरात्रि स्पेशल: इन सितारों को मिली भगवान शिव की वजह से लोकप्रियता

आज देशभर में महाशिवरात्री (MahaShivRatri) का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपके सामने पर्दे के भगवान शिव पर चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों के सामने भोलेनाथ के रूप में खूब वाह-वाही बटोरी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2021, 12:19 PM IST
  • भगवान शिव के किरदार को निभाना किसी भी कलाकार के लिए एक उपलब्धि है
  • पर्दे पर कुछ सितारे हैं जिन्होंने भोलेनाथ की भूमिका को बखूबी पर्दे पर पेश किया
महाशिवरात्रि स्पेशल: इन सितारों को मिली भगवान शिव की वजह से लोकप्रियता

नई दिल्ली: गुरुवार 11 मार्च को आज देशभर में महाशिवरात्री (MahaShivRatri) का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन भक्त मंदिरों में जाकर शिवलिंग की अर्चना करते हैं. ऐसे में आज हम आपके सामने पर्दे के भगवान शिव पर चर्चा करने जा रहे हैं. टीवी पर अक्सर धार्मिक कहानियों को दर्शकों के सामने पेश किया जाता है, लेकिन इनमें से कम ही कलाकार ऐसे होते हैं जिनके जीवन के साथ ही उनके किरदार जुड़ जाते हैं.

आज महाशिवरात्रि के इस खास दिन पर हम आपके सामने उन कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने भगवान शिव के किरदार में ही दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरा.

मोहित रैना (Mohit Raina)

भगवान शिव के किरदारों पर बात हो और इसमें मोहित रैना का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मोहित ने लोकप्रिय टीवी शो 'देवों के देव- महादेव' में भोलेनाथ की भूमिका को इस खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया कि ज्यादातर लोगों ने सिर्फ उनकी अदाकारी की वजह से इस शो को देखा.

आज भी मोहित को कई लोग महादेव के नाम से पुकारते हैं. किसी भी कलाकार के लिए इससे बड़ी सफलता और कोई हो ही नहीं सकती.

समर जय सिंह (Samar Jai Singh)

90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित वाले शो 'ओम नम: शिवाय' में समर ने भगवान शिव के किरदार को बखूबी पर्दे पर पेश किया था. इस भूमिका ने उन्हें भी दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता दिलाई थी.

उस समय आलम यह था लोग उन्हें वाकई भगवान शिव मानकर उनके पैर छूने लगे थे.

सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain)

लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित हुए सीरियल 'महाकाली: आरंभ ही अंत है' में सौरभ राज को भोलेनाथ के किरदार में देखा गया था.

उन्होंने भी इस किरदार को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि दर्शक उनकी तरीफें करने पर मजबूर हो गए.

हिमांशु सोनी (Himanshu Soni)

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'नीली छतरी वाले' में भगवान शिव का किरदार निभाया था.

इस सीरियल में उन्होंने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर काफी आकर्षित किया था.

यशोधन राणा (Yashodhan Rana)

दूरदर्शन के ही शो 'ओम नम: शिवाय' में यशोधन राणा को भी भगवान शिव की भूमिका में देखा गया था.

इस शो को बनाने के लिए 9 साल लंबी रिसर्च की गई, जिसे धीरज कुमार द्वारा डायरेक्ट किया गया. यशोधन ने भी अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: गानों से दिल जीतने वाले मोहित चौहान, आज भी रखते हैं ये ख्वाहिश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़