नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस विवादित रियलिटी शो को जीतने के बाद से ही अभिनेत्री किसी न किसी कारण लाइमलाइट में हैं. रुबीना ने अपने सुपरहिट टीवी शोज के जरिए घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुबीना ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें


इन दिनों एक्ट्रेस पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शॉर्ट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 


ये भी पढ़ें- ओपन शर्ट में इलियाना डिक्रूज ने बढ़ाई गर्मी, सिजलिंग अंदाज में उड़ाए होश


इस वक्त दुबई में हैं रुबीना और अभिनव



रुबीना और अभिनव इस वक्त दुबई में हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रुबीना ने फ्लोरल प्रिंट बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की है. ये जोड़ी दुबई के मशहूर टोक्यो ग्रिल के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रही हैं. कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ रुबीना ने अपने लुक को ग्लैमरस टच दिया है. 


'एडवेंचर्स को हां कहिए'


रुबीना ने सनग्लासेस लगाए हुए हैं और स्लिंग बैग ले रखा है. एक्ट्रेस हर तस्वीर में अलग-अलग दिलकश पोज देती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा- 'एडवेंचर्स को हां कहिए'. फैंस फोटोज पर कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस को उनका ये अवतार बेहद पसंद आ रहा है. 


बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं रुबीना 


रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में नजर आई थीं. जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों वह अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं अभिनव शुक्ला कुछ ही समय पहले खत्म हुए खतरों के खिलाड़ी 11 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.


ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता' की बबीता जी ने शरारा पहन ढाया कहर, देसी अदाओं पर फिदा हुए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.