नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' की विनर रह चुकीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के चाहने वालों की लिस्ट इस रियलिटी शो के बाद से ही और बढ़ गई है. वहीं एक्ट्रेस भी फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रुबीना के चाहने वाले उनके हर अंदाज के दीवाने हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़े हुए वजन के कारण ट्रोल हुईं रुबीना


दरअसल, रुबीना अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं, जिससे उन्होंने अपने सभी फैंस को प्रभावित किया है. हालांकि, इन दिनों एक्ट्रेस का बढ़ता हुआ वजन दिख रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें उनका यह नया लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा. इस कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.



अब इन बातों से तंग आकर आखिरकार एक्ट्रेस ने लोगों की बोलती बंद करते हुए करारा जवाब दिया है.


रुबीना ने दिया करारा जवाब


रुबीना ने अपने ट्विटर पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'प्यारे शुभचिंतकों, मैं काफी वक्त से नोटिस कर रही हूं कि मेरा बढ़ा हुआ वजन आपको परेशान कर रहा है. इसलिए आप हर दिन मुझे नफरत भरे मैसेज और मेल भेज रहे हैं. अगर मैं कोई पीआर नहीं रखती हूं तो क्या आपको मेरी काबिलियत नहीं दिखाई देती.'


रुबीना ने कही ये बात


एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं मोटी हो गई हूं. इसी वजह से आप मेरे फैन न रहने की धमकियां दे रहे हैं. मैं अच्छे कपडे़ नहीं पहनती और बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल करने के लिए बहुत मेहनत नहीं कर रही. मुझे ये सब देखकर बहुत दुख हुआ कि आप लोगों के लिए मेरे टैलेंट और हार्ड वर्क से ज्यादा मेरी फिजिकल अपीयरेंस ज्यादा अहमियत रखती है.'


रुबीना बताया इसे जिंदगी का फेज


रुबीना ने अपनी इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'लेकिन मेरे पास आप सभी के एक लिए खुशखबरी है... ये मेरी जिंदगी है और इसमें अलग-अलग फेजेज हैं और आप सब भी मेरी जिंदगी में एक फेज ही हैं. मैं अपने सभी फैंस की बहुत इज्जत करती हूं. इसलिए आप लोग खुद को मेरा फैन न ही कहें.'


फैंस को पसंद आया रुबीना का जवाब


अब रुबीना का ये नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके इस पोस्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. उनके चाहने वाले इस जवाब के कारण उनकी काफी सराहना भी कर रहे हैं. बता दें कि रुबीना ने इसी साल सितंबर में बताया था कि कोरोना से ठीक होने के बाद उनका 7 किलो वजन बढ गया है.


ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने दिखाईं दिलकश अदाएं, इस बोल्ड लुक से नहीं हटेंगी नजरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.