Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने वेलेंटाइन डे पर शेयर किया पति के साथ वीडियो, कहा- `बिना बोले बात समझना प्यार है`
Rupali Ganguly: `अनुपमा` फेम एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे को पति के साथ खास और यादगार बनाया है. टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली: Rupali Ganguly: वेलेंटाइन डे पर 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने पति पर प्यार लुटाया. उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने मजबूत संबंधों को दर्शाया. इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस ने एक रील वीडियो शेयर की, जिसमें उनके पति अश्विन के. वर्मा को रसोई में प्याज काटते देखा सकता है.
रुपाली गांगुली ने पति के साथ शेयर किया वीडियो
जैसे ही रूपाली मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वॉश बेसिन के पास गंदी प्लेट रखकर जाती हैं, तो उनके पति गुस्सा दिखाते हुए तेजी से प्याज काटने लगते हैं. उनके इस व्यवहार को देख रूपाली समझ जाती है कि वह गुस्से में है और चुपचाप अपनी गंदी प्लेट धोना शुरू कर देती है, बिना एक शब्द बोले.. वीडियो पर उन्होंने टाइटल में लिखा, "हम कैसे कम्युनिकेट करते है.'
बिना बोले समझ लेती हैं पति की बात
'साराभाई बनाम साराभाई' फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'बिना बोले एक दूसरे की बात समझना टैलेंट नहीं है, यह प्यार है!' हैप्पी वैलेंटाइन डे.' फैंस ने कमेंट में लिखा, 'यह कितना प्यारा है.' एक यूजर ने कहा, ''सही तरीका है' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितने प्यारे हो आप दोनों.'
2013 में बिजनेसमैन से की थी शादी
रूपाली ने फरवरी 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के साथ शादी की. दंपति का एक बेटा है. रूपाली इन दिनों शो 'अनुपमा' में लीड रोल में नजर आ रही हैं. यह शो बंगाली सीरीज 'श्रीमोयी' पर आधारित है. इसमें वनराज के रूप में सुधांशु पांडे के अलावा मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना भी हैं. यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2024: वेलेंटाइन डे पर करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु को दिया सरप्राइज, ऐसे बनाया दिन को स्पेशल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.