नई दिल्ली:Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' फिल्म से जनता के साथ-साथ सिनेमा के लोगों को भी बड़ी उम्मीदें थी. माना जा रहा था कि ये फिल्म सिनेमा के इतिहास में चार चांद लगाएगी. लेकिन फिल्म सिनेमाई दुनिया के लिए कलंक साबित हो रही है.  फिल्म की कहानी से लेकर डायलॉग तक ने लोगों की आस्था को काफी चोट पहुंचाई है. इस बीच खबर है कि रावण के किरदार के लिए ट्रोल हो रहे सैफ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैफ को रावण नहीं बनाना चाहते थे राउत


'आदिपुरुष' में रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आए हैं. इस किरदार के लिए एक्टर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म में उनकी चाल, उनके डायलॉग, एक्सप्रेशन हर चीज को दर्शकों ने न पसंद किया है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण के लिए मेकर्स की पहली पसंद सैफ बिल्कुल नहीं थे.


इस एक्टर से करना चाहते थे किरदार


मेकर्स ने सैफ अली खान से पहले ये किरदार बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन को ऑफर किया था. ओम राउत इस फिल्म में अपने फेवरिट स्टार को लेना चाहते थे. लेकिन अजय ने फिल्म करने से साफ मना कर दिया था.



वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्मातोओं ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की पर उन्होंने फिर भी फिल्म के लिए हां नहीं कहा.


अजय के साथ काम कर चुके हैं राउत


ओम राउत और अजय देवगन पहले साथ काम कर चुके हैं. अजय देवगन ओम राउत की सुपरडुपर हिट फिल्म ताना जी में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. इस फिल्म में अजय के साथ काजोल भी नजर आईं थी. ताना जी के बाद से दर्शको ओम राउत के कायल हो हए थे और आदिपुरुष का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल चकनाचूर कर दिया.


ये भी पढ़ें- International Yoga Day: योगा से शेप में आएगा फिगर, प्रेग्नेंसी के बाद इन एक्ट्रेस ने पाई टोन्ड बॉडी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.