Sajid Nadiadwala अब मराठी सिनेमा में करेंगे शुरुआत, मिलाया जोफिल एंटरप्राइज से हाथ
Sajid Nadiadwala: बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर अब मराठी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला की जोफिल एंटरप्राइज और तेजस्विनी पंडित की सह्याद्रि फिल्म्स से हाथ मिलाया है, जो इन फिल्मों का निर्माण करेंगी.
नई दिल्ली: Sajid Nadiadwala: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अब मराठी सिनेमा में हाथ आजमाएंगे. इसको लेकर उन्होंने सह्याद्रि फिल्म्स की तेजस्विनी पंडित के साथ सहयोग किया है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटर्स के साजिद नाडियाडवाला ने एक विशेष सहयोग के लिए वर्धा नाडियाडवाला के नेतृत्व में जोफिल एंटरप्राइज और तेजस्विनी पंडित द्वारा निर्देशित सह्याद्रि फिल्म्स के साथ सहयोग कर मराठी सिनेमा में कदम रखा.
दृष्टिकोण और गहरी प्रभावशाली कहानियां
सहयोग के बारे में बात करते हुए निर्माता वर्धा नाडियाडवाला ने कहा, 'मेरा भूमि, संस्कृति और भाषा से गहरा संबंध है, यह हमारा घर है. तेजस्विनी पंडित के साथ हुए सहयोग से हम खुश हैं. हमारा लक्ष्य दर्शकों को नए दृष्टिकोण और गहरी प्रभावशाली कहानियां पेश करना है.' वर्धा ने आगे कहा, 'हम मराठी सिनेमा के बारे में तेजस्विनी की अंतर्दृष्टि के साथ अपनी अपेक्षाओं को पार करना चाहते हैं, और साथ ही शानदार और समृद्ध मराठी सिनेमा में इस नई यात्रा की शुरुआत करते हुए हम आपके प्यार और आशीर्वाद की आशा करते हैं.'
फिल्मों में भव्यता और मार्केटिंग की कमी
टीम दर्शकों को एक नई यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. इस बारे में बात करते हुए निर्माता तेजस्विनी पंडित ने कहा, 'मराठी सिनेमा अपने प्रतिभाशाली अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए जाना जाता है जिन्होंने दर्शकों को यादगार कंटेंट दिया है. हालांकि, मराठी फिल्मों में भव्यता और मार्केटिंग की कमी रही है.' उन्होंने कहा कि अब मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के साथ मिलकर हम चीजों को बदलने पर काम करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.