नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) वाला का नया सॉन्ग जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है. इस गाने को फेमस सिंगर सलीम मर्चेंट रिलीज करेंगे. इस खबर के सामने आते ही दिवंगत सिंगर के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे है. सलीम ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बार की जानकारी दी है. सिंगर ने ये भी बताया है कि दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि के रूप में, एकत्रित पूंजी का एक हिस्सा उनके परिवार को दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर में होगा रिलीज


संगीतकार सलीम मर्चेंट ने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के ट्रैक 'जांदी वार' की रिलीज डेट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अफसाना खान और सिद्धू के साथ दिखाई दे रहे है.



उन्होंने वीडियो में बताया कैसे वह सिंगर से मिले और कब ये गाना रिकॉर्ड किया गया. इस गीत को गायक अफसाना खान ने भी स्वर दिया है. ये गाना जुलाई 2021 में चंडीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया था. सलीम 'जांदी वार' को 2 सितंबर, 2022 को रिलीज़ करेंगे. 


जुनूनी थे सिद्धू 


सलीम ने बताया कि-''सिद्धू की कला, संगीत, समुदाय, उनके लोगों के प्रति जुनून को जानने के बाद, मुझे बहुत खुशी हुई और कुछ ही समय में हमने साथ काम करने का फैसला किया. यह गाना मेरे दोस्त सचिन आहूजा के चंडीगढ़ स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था. सिद्धू ने इस गाने को दिल से गाया है और अफसाना ने गाने को आवाज देकर और खूबसूरत बना दिया है.



आज सिद्धू हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार और आवाज इस गाने में हैं और यही कारण है कि हम इस गाने को सिद्धू के प्रशंसकों, उन्हें प्यार करने वाले लोगों और दुनिया भर में उनके गीतों को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में जारी कर रहे हैं.'


सिद्धू को देख भावुक हुए फैंस


वीडियो में अपने चहेते सिंगर को देख फैंस की आंखे नम हो गईं. बता दें कि गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला को 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मार दी गई थी. चौंकाने वाली घटना पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती के एक दिन बाद हुई थी.


ये भी पढ़ें- सिंगर केके की बेटी तमारा ने पहली बार किया लाइव परफॉर्म, पिता को याद कर नम हुईं आंखें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.