नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अगली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में दबंग खान फिर से जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाले हैं. अब फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया है कि फिल्म में सलमान का एक्शन, स्टंट, ग्रिप और इफेक्ट्स के साथ 10 मिनट का एंट्री सीक्वेंस दिखाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 मिनट का ब्लॉक हुआ तैयार


मनीष शर्मा ने इस सीक्वेंस को लेकर कहा, 'सलमान खान ने हमें अनगिनत यादगार इंट्रो सीक्वेंस दिए हैं, यह उन प्रतिष्ठित क्षणों में से एक है जिसका सलमान के प्रशंसक और हिंदी फिल्म प्रेमी इंतजार करते हैं. बेहतरीन एक्शन स्टंट और प्रभाव वाले लोगों ने एक साथ मिलकर 10 मिनट का ब्लॉक तैयार किया जो टाइगर्स की प्रविष्टि के साथ न्याय करता है.'


फैंस की दीवानगी देखने के लिए बेताब मनीष


मनीष ने आगे कहा, 'यह इंट्रो सीक्वेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण है और इसमें एक रोमांचक एक्शन सीक्वेंस शामिल है जो भाई के प्रशंसकों को याद दिलाता है कि टाइगर कितना कूल है. रविवार को इस सीक्वेंस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना बहुत रोमांचक होने वाला है. मुझे याद है कि जब सलमान खान स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक कितना दहाड़ते और सीटियां बजाते हैं और मैं 'टाइगर 3' के आने पर उनके साथ जश्न मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' 


12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म


गौरतलब है कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. 'टाइगर 3' को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के शोज 24 घंटे तक चलने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ को रोमांस करते हुए देखा जाने वाला है. वहीं, इस बार इमरान हाशमी भी अहम रोल में दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि की बर्थडे पार्टी में होगा धमाल, एक दूसरे से भिड़ेंगे ईशान और बाजीराव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.