नई दिल्ली:Hum Aapke Hain Koun 30 years: सलमान खान और माधुरी दीक्षित फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म है. यह उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जो आज भी की पसंद बनी हुई है. माधुरी और सलमान का रोमांस, खूबसूरत रिश्तों का ताना-बाना और गाने...हर किसी के दिल के करीब हैं.  1994 में रिलीज हुई यह फिल्म साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- 'हम आपकै हैं कौन' का स्टोरी प्लॉट 'नदिया के पार' जैसा ही था. राजकुमार बड़जात्या ने साल 1982 में फिल्म ‘नदिया के पार’ का निर्माण किया था. लेकिन वह चाहते थे कि, उनका बेटा इस फिल्म को बड़े बजट के साथ फिर से बनाए, तब सूरज बड़जात्या फिल्म का नया वर्जन 'हम आपकै हैं कौन' टाइटल के साथ बनाया था.


2- ‘हम आपके हैं कौन’ बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म को सूरज ने 4.5 करोड़ की लागत में तैयार किया था. लेकिन फिल्म ने 135 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.


3- सलमान खान नहीं इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे. लेकिन किन्ही कारणों की वजह से उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था. जिसके बाद अपने करियर के लिए संघर्ष कर रहे सलमान के झोली में फिल्म गिरी. फिल्म ने सलमान खान को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था.


4- देश में अच्छे थिएटर और मल्टीप्लेक्स लाने का काम फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने किया है. कहा जाता है जब फिल्म रिलीज करने के लिए सूरज बड़जात्या ने कुछ हाई क्वलटीज सिनेमाहॉल से टाइअप किया था. जिसके बाद कई अन्य सिनेमाघर के मालिकों ने पैसे लगा करके अपने थिएटर के साउंड और विजुअल क्वालिटी को अपग्रेड करवाया था.


5- ‘हम आपके हैं कौन’ गाने भी सुपरहिट थे. इस फिल्म के गाने 1994 में सबसे ज्यादा बिकने वाला बॉलीवुड का साउंडट्रैक था.  इस फिल्म के गानों की 12 मिलियन यूनिट बेच दी गई थीं. कुछ साल पहले, ‘बॉलीवुड प्लैनेट’ की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें ऑल टाइम बेस्ट हिंदी साउंडट्रैक की लिस्ट में हम आपके हैं कौन  साउंडट्रैक 29वें नंबर पर था.


ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Birth Anniversary: जब मोहम्मद रफी के पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोए थे किशोर कुमार, जानें ये दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.