नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फैंस लंबे वक्त से उनकी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब आखिरकार उनकी इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ यह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा है. यूट्यूब पर भी सलमान की फिल्म का यह ट्रेलर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेलर में दिखे बेहतरीन एक्शन सीन्स और डायलॉग्स 


फिल्म का ट्रेलर भी इतना शानदार है कि फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार ही नहीं कर पा रहे हैं. 'राधे' के डायलॉग्स से लेकर स्टाइल, गाने और एक्शन सीन्स ने भी फिल्म के लिए उत्सुकता  को कई गुना बढ़ा दिया है. ट्रेलर के रिलीज होते ही इसके डायलॉग्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.


बनी पहली ऐसी फिल्म


ट्रेलर की रिलीज से पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



इसके अलावा इसी दिन यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म्स भी रिलीज की जा रही है. ऐसे में यह भारत की पहली ऐसी फिल्म साबित हो गई है जो एक ही वक्त में कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही है.


पहली बार सलमान ने दिए लिप-लॉक सीन


प्रभू देवा (Prabhudeva) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान को दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ रोमांस करते देखा जा रहा है. फिल्म की एक झलक में सलमान, दिशा के साथ लिप-लॉक सीन दे रहे हैं. सीन सलमान के फैंस को थोड़ा हैरान कर सकता है.


40 देशों में रिलीज होगी फिल्म


ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज के डांस नंबर की भी हल्की सी झलक दिखाई गई है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म को भारत, न्यूजिलैंड, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित 40 देशों में रिलीज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- 17 साल में उर्वशी ढोलकिया बनी थीं मां, बेटे करवाना चाहते हैं दोबारा शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.