30 साल बाद बनने जा रहा है `फौजी` का सीक्वल, इस टीवी एक्ट्रेस के पति ने ले ली शाहरुख खान की जगह
शाहरुख खान का पहला टीवी शो `फौजी` तो सभी को याद ही होगा. अब फिल्ममेकर्स 30 साल बाद इस शो का दूसरा पार्ट रिलीज करने जा रहे हैं. वहीं, इस बात का भी खुलासा हो चुका है इस नई सीरीज में कौन शाहरुख की जगह लेने जा रहा है, जिनका नाम दर्शक काफी हैरान भी हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'फौजी' से की थी. उन दिनों भी उनकी एक्टिंग को दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया था. वहीं, अब 30 साल बाद इस शो का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए. वहीं, मेकर्स ने शो के लीड एक्टर की तलाश भी पूरी कर ली है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि 'फौजी' के सीक्वल में मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस शो में गौहर खान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी.
विक्की जैन का दिखेगा नया अंदाज
फिल्ममेकर संदीप सिंह 'फौजी 2' के जरिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को एक्टिंग की दुनिया में लॉन्च करने जा रहे हैं. इसे पहले विक्की को हम सभी 'बिग बॉस 17' और 'लाफ्टर शेफ' जैसे रियलिटी शोज में देख चुके हैं.
अब 'फौजी 2' में उनका एक नया टैलेंट देशभर के लोगों के सामने आएगा. इसमें विक्की जैन को कर्नल संजय सिंह का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जबकि गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर की भूमिका में नजर आएंगी.
शो में दिखेंगे ये सितारे
संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर्स का परिचय देते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारत में अब तक का सबसे प्रतिष्ठित शो वापस आ रहा है. हम अपने असली नायकों का जश्न मनाने के लिए 'फौजी 2' के साथ वापसी कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस शानदार यात्रा में हमारे साथ जुड़ें.' बता दें कि 'फौजी 2' में आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा, सुवंश धर, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानसी और सुष्मिता भंडारी जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
इतिहास को फिर से लिखने की तैयारी में हैं संदीप
फिल्ममेकर का कहना है कि सबसे बेहतरीन शो एक नए और रोमांचक संस्करण में आएगा. उन्होंने कहा, '1989 के 'फौजी' ने हमें एक शाहरुख खान दिया, जिन्होंने न केवल अपने अपरंपरागत लुक के साथ, बल्कि अपनी असाधारण ऊर्जा और प्रतिभा के साथ पूरे देश को मोहित कर दिया. शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बने. 'फौजी 2' के साथ मैं इतिहास को फिर से लिखने और हर भारतीय, विशेषकर युवाओं से जुड़ने की उम्मीद करता हूं.'
साहस और प्रेरणा की कहानी है 'फौजी 2'
संदीप ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया, 'हमने एक ऐसी कहानी को बनाने के लिए पिछले छह महीने तक विचार किया है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगी. यह शो भावना से भरपूर है और यह सेना के जवानों के जीवन, सांस्कृतिक और धार्मिक मतभेदों के बावजूद उनके संबंधों और देश की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को करीब से दिखाएगा. 'फौजी 2' साहस और प्रेरणा की कहानी है.'
ये भी पढ़ें- Anupamaa 15 Oct Episode: अनुज को याद कर फूट-फूटकर रोई अनुपमा, आध्या की जिंदगी में हो रही है प्यार की एंट्री