Shah Rukh Khan Women's Cricket Team: नई दिल्ली: फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम के कोच बनने के बाद अब शाहरुख खान रियल लाइफ में वूमेंस क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फिल्मों के अलावा अभिनेता को खलों में काफी दिलचस्पी हैं. शाहरुख की इस महिला टीम का नाम उनकी सबसे पहली टीम केकेआर से ही मिलता जुलता रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वूमेंस क्रिकेट टीम के मालिक बन गए शाहरुख 


अपनी नई टीम का नाम शाहरुख ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) रखा गया है. इसकी जानकारी खुद टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की गई है.



टीम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, 'सबसे पहली नाइट राइडर्स महिला टीम को हैलो कहिए. महिला CPL के इनॉगरेशन में ये टीम भी लड़ेगी, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है.'


अभिनेता ने ट्वीट कर दी जानकारी 


इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'यह सच में खुशी का पल है. आशा करता हूं कि लाइव मैच के दौरान मैं वहां मौजूद रहूं.' बता दें कि शाहरुख खान की यह टीम जल्द शुरू होने जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेलने जा रही है.



इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. 


शाहरुख के पास कई फिल्में कतार में हैं


शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. वह जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख एटली की फिल्म 'जवान' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में दिखाई देंगे. बता दें कि फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के 4 साल बाद अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें- Nikamma Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही निकला 'निकम्मा' का दम, कमाए सिर्फ इतने लाख



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.