Pathaan Teaser: शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज हुआ `पठान` का टीजर, दिखा शानदार एक्शन
Pathaan Teaser: शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा मिला है. फैंस के लिए पठान का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर में शाहरुख खान का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है.
Pathaan Teaser: हिंदी सिनेमा के किंग खान यानी शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगे. फिल्म बनकर तैयार है. शाहरुख के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा मिला है. फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ है. टीजर रिलीज होते ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म पठान ट्रेंड हो रहा है.
क्या है टीजर में खास
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. किंग खान के जन्मदिन पर पठान की पहली झलक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही हैं. पठान का टीजर काफी दमदार है. इसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
एक्शन अवतार में दिखे शाहरुख खान
शाहरुख खान की पठान का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में शाहरुख खान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान खुंखार अंदाज देख हर कोई हैरान है. सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान के अवतार पहली बार नजर आएगा.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म पठान 25 जनवरी साल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म को हिंदी, तमिल तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे
इसे भी पढ़ें: राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा का उड़ाया मजाक, अब एक्ट्रेस ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.