नई दिल्ली: शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने पिछले दिनों मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि मुंबई पुलिस #MeToo मामले में आरोपी साजिद खान (sajid khan) के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है. एक्ट्रेस के बयान के बाद एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi sawant) ने पैपराजी के सामने उनका मजाक उड़ाया था. राखी सावंत ने कहा था कि कोई केस नहीं लेगा क्योंकि साजिद कसूरवार नहीं है. अब शर्लिन चोपड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
राखी ने उड़ाया था मजाक
राखी सावंत ने पैप्स के साथ बातकरते हुए कहा था कि क्यों लगेगा केस जब वो (साजिद) दोषी नहीं हैं. उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फांसी या काला पानी की सजा नहीं दी है.
तुम मेकअप 4 किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो. शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जातीं तुम?'
क्या बोली शर्लिन
राखी का वीडियो देखने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने भी राखी सावंत को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'ये सब क्या बकवास है? जिम के अंदर जाकर थोड़ी कसरत करो और मसल्स बनाओ.'
राखी सावंत की पर्सनल लाइफ पर हमला करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'आदिल से पहले उसके जितने भी बॉयफ्रेंड थे वो सब टाइमपास थे.' शर्लिन ने कहा कि राखी मेहनत नहीं करना चाहती है और इसीलिए पूरे वक्त बस मीडिया के सामने बकबक करती रहती हैं.'
'गंजी हैं राखी सावंत'
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को चैलेंज किया, 'अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ. राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं' बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने #MeToo मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और अब वह उनके बिग बॉस में जाने को लेकर नाराज हैं. वह सलमान को भी कटघरे में खड़ा कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को मिला पूजा भट्ट का साथ, 'भारत जोड़ो यात्रा' को समर्थन देने पहुंचीं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.