पहली बार अपनी सेक्शुएलिटी पर करण जौहर ने किया ऐसा खुलासा, बोले- शाहरुख खान थे वो पहले शख्स...
करण जौहर और शाहरुख खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. असल जिंदगी में दोनों की दोस्ती की मिसालें दी जाती हैं. अब करण ने शाहरुख की तारीफ करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब करण ने शाहरुख के प्रति अपने प्यार और लगाव को व्यक्त करते हुए बताया कि वह पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने उन्हें सेक्सुएलिटी के मामले में कमतर महसूस नहीं कराया.
करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में एक पॉडकास्ट में करण जौहर ने कुबूल किया कि वह शुरुआत में अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बहुत अनकंफर्टेबल थे. उन्होंने बताया कि उनके लिए शाहरुख वो शख्स हैं, जिनके साथ वो अपनी हर समस्या डिस्कस करते हैं. उन्हें जब भी किसी की मदद की जरूरत होती है, वह सबसे पहले शाहरुख खान से बात करते हैं.
शाहरुख हर तरह के लोग देख चुके हैं
करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि पहले ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मुझे महसूस कराया कि मैं ठीक हूं, वह शाहरुख खान थे. वह बहुत ही प्रोग्रेसिव माहौल में पले-बढ़े हैं, वह थिएटर से आते हैं, उन्होंने हर तरह के लोगों के साथ काम किया है. मेरे माता-पिता, शायद उन चीजों को समझ नहीं रहे थे, जिससे मैं जूझ रहा था. मेरा स्त्री पक्ष जो बेहद मजबूती के साथ सामने आ रहा था, आमतौर पर लोग उस पर केवल हंसते थे, या मजाक उड़ाते थे.'
शाहरुख ने कभी कमतर नहीं आंका
करण ने आगे कहा, 'फिर जब मैं थोड़ा बड़ा हुआ, तो लोग इसे लेकर थोड़ा शांत हो गए, लेकिन मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मेरे चलने या बोलने के तरीके को लेकर चारों तरफ बातें जरूर होती थी. शाहरुख पहले ऐसे शख्स थे, जिन्होंने कभी भी मुझे कमतर महसूस नहीं कराया. उन्होंने मुझे बराबर का महसूस कराया और उनके बारे में उन चीजों को स्वीकार किया, जिनका बाकी लोग मजाक उड़ाया करते थे. वह किसी भी चीज में बहुत अच्छे हैं.'
शरीर जुड़ी कई समस्याओं का करना पड़ता है सामना
फिल्मकार ने कहा, 'वह मेरे साथ खुलकर बात किया करते थे और मुझे ऐसा लगा कि जब मुझे अपने व्यक्तित्व और सेक्शुएलिटी के बारे में सबसे बड़ी बात कहनी थी, तब भी मैंने पहले उनसे बात की.' अपने बचपन के आघात पर, करण ने कहा, 'मैंने खुद से उतना प्यार करना नहीं सीखा है जितना शायद दुनिया सोचती होगी कि मैं करता हूं. मुझे अब भी शरीर से जुड़ी कई समस्याएं हैं. मैं अब भी अपने शरीर को लेकर सहज नहीं हूं. मैं अपने आप के साथ सहज हूं.'
अब चमड़ी मोटी कर ली है- करण
उन्होंने कहा, 'जब मैं काला सूट पहनता हूं, वह मेरे कवच की तरह होता है, जिस मोमेंट मैं फैशन में आता हूं, तभी मुझे अपनी आवाज मिलती है. मुझे एहसास हुआ कि मुझे वही पहनना चाहिए, जो मैं चाहता हूं, चाहे लोग कुछ भी कहें. सोशल मीडिया पर लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते हैं, कहते हैं कि मैं रणवीर सिंह की सस्ती कॉपी हूं, वे मुझे 'गेजो' कहते हैं. लेकिन, इन सबसे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैंने इसके लिए मोटी चमड़ी बना ली है.'
करण जौहर की ये फिल्में होने वाली हैं रिलीज
दूसरी ओर करण जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो करण ने हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन किया. जल्द ही उनके निर्देशन में बनी फिल्में 'योद्धा' और 'जिगरा' रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: आत्महत्या करने जाएगी हरिणी, सवि पर गुस्सा होगी काकू