Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज, फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों से थिएटर में मिले एक्टर
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म `तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया` 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां शाहिद कपूर थिएटर पहुंचे नजर आ रहे हैं और फैंस उन्हें देखकर काफी सरप्राइज हो रहे हैं.
नई दिल्ली: Shahid Kapoor: शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स-रिस्पांस मिला रहा है. इसी बीच 14 फरवरी की रात फिल्म देखने गए फैंस को शाहिद ने सरप्राइज कर दिया. दरअसल, शाहिद दर्शकों के साथ थिएटर में नजर आए. शाहिद को सामने देखकर उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद सभी लोग शाहिद के साथ सेल्फी क्लिक कराने लगे. शाहिद फैंस का ये प्यार देखकर बेहद खुश नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोगों को पसंद आया शाहिद का अंदाज
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोग जमकर इस पर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लोग तो पागल ही हो गए होंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने दो बार यह फिल्म देखी लेकिन मुझे ऐसा मौका नहीं मिल सका.' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
फिल्म ने की अब तक इतनी कमाई
इससे पहले कृति भी हाल ही में एक थिएटर में फैंस का रिस्पॉन्स जानने के लिए पहुंची थीं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 44.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.