नई दिल्ली: Shahid Kapoor: शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स-रिस्पांस मिला रहा है. इसी बीच 14 फरवरी की रात फिल्म देखने गए फैंस को शाहिद ने सरप्राइज कर दिया. दरअसल, शाहिद दर्शकों के साथ थिएटर में नजर आए. शाहिद को सामने देखकर उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद सभी लोग शाहिद के साथ सेल्फी क्लिक कराने लगे. शाहिद फैंस का ये प्यार देखकर बेहद खुश नजर आए. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को पसंद आया शाहिद का अंदाज


सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आते ही लोग जमकर इस पर कमेंट करने लगे. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लोग तो पागल ही हो गए होंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने दो बार यह फिल्म देखी लेकिन मुझे ऐसा मौका नहीं मिल सका.' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.



फिल्म ने की अब तक इतनी कमाई


इससे पहले कृति भी हाल ही में एक थिएटर में फैंस का रिस्पॉन्स जानने के लिए पहुंची थीं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया था. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 44.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.


ये भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan 2: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक होगा जारी, जानें डिटेल्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.