रिलीज से पहले विवादों में घिरी शाहरुख खान की `जवान`, कहानी चोरी के आरोप में निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म जवान की निर्माताओं पर कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. इस सिलसिले में फिल्म निर्माता मनिकम नारायणन ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में शिकायत भी दर्ज कराई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के जरिए अभिनेता लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. शाहरुख पिछली बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे, लेकिन इस फिल्म के बाद वह किसी भी फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार दिखाई नहीं दिए. शाहरुख खान की 3 फिल्में अगले साल रिलीज होंगी. जिसमें से एक एटली निर्देशित 'जवान' है.
मुश्किल में फंसी 'जवान'
रिलीज से पहले शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' विवादों में घिर गई है. फिल्म मेकर्स पर कहानी कॉपी करने का आरोप लगाया गया है. इस सिलसिले में फिल्म निर्माता मनिकम नारायणन ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में शिकायत भी दर्ज कराई है. प्रोड्यूसर का आरोप है कि फिल्म जवान की कहानी साल 2006 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पेरारासू (Perarasu) की ही तरह है.
मेकर्स पर लगा ये आरोप
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का निर्देशन तमिल के मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए एटली बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू करने वाले हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और इसे अगले साल जून तक रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म निर्माता मेनिक्कम नारायणन ने 'जवान' के मेकर्स पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) में शिकायत दर्ज कराई है.
कई भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें कि 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति, योगी बाबू और प्रियामणि हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढे़ं- Phone Bhoot BO Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई कैटरीना कैफ की 'फोन भूत', कमाए इतने करोड़ रुपये