नई दिल्ली: छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो 'शार्क टैंक' एक बार फिर से दर्शकों के बीच दूसरे सीजन के साथ हाजिर हो रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने हाल ही में अपकमिंग सीजन का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस प्रोमो के सामने आते ही फैंस इसके एपिसोड का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं. प्रोमो में बताया गया है कि ‘शार्क टैंक’ सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (Registrations open for Shark Tank Season 2) हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी सफलता के बाद वापस आ रहा है 'शार्क टैंक' 


प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'आ गया है 'शार्क टैंक सीजन 2', पहले सीजन में 85000 एप्लिकेंट्स और 42 करोड़ का इंवेस्टमेंट की धमाकेदार सक्सेस के बाद, शुरू हो गए हैं रजिस्ट्रेशन. अभी रजिस्ट्रेशन कीजिए #SonyLIV पर.' फैंस प्रोमो देखकर काफी एक्साइटेड हैं और जल्द से दूसरे सीजन के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.


सामने आया पहला प्रोमा


प्रोमो में दिखाया गया है कि कुछ कर्मचारी अपने बॉस को मक्खन लगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह उन्हें भाव नहीं देता.



फिर एक वॉइस ओवर आता है, 'गलत दरवाजे पर खटखटाना बंद करिए इन्वेस्टर्स के लिए. शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन पहले सीजन के सक्सेसफुल सीजन के बाद वापस आ रहा है. इसके बाद आपके शार्क्स अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, नमिता थापर, गजल अलाघ और पियुष बंसल 42 करोड़ की इन्वेस्टमेंट करते हैं'.


फैंस रियलिटी शो का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं


उम्मीद की जा रही है कि ये शो पहले वाले सीजन से और दिलचस्प होगा. फैंस को अब शो के रिलीज डेट का इंतजार है. इस सीजन में शार्क कौन-कौन होने वाला है, हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.


आपको बता दें कि शार्क टैंक पर, स्टार्ट अप करने की चाहत रखने वाले अपने बिजनेस आइडिया को ‘शार्क’ के एक पैनल के सामने पेश करते हैं, जो उनकी कंपनी में इक्विटी के बदले में उन्हें शर्तों पर निवेश देते हैं.  


ये भी पढ़ें- फोटोशूट के लिए सारा अली खान ने पहनी ऐसी ड्रेस, बोल्ड लुक देख क्रेजी हुए फैंस



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.