Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी की शादी पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन, इनसाइड फोटोज शेयर करते हुए लिखा ऐसा कैप्शन
Sonakshi Sinha wedding photos: शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें हर तरफ वायरल हो रही हैं. इस बीच अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी की फोटोज वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन सबका ध्यान खींच रहा है.
नई दिल्ली: Sonakshi Sinha wedding photos: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने 23 जून को हमेशा के लिए एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुन लिया. सोनाक्षी-जहीर ने कोर्ट मैरिज की है और उसके बाद कपल ने मुंबई ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा. शादी के लगभग दो दिन बाद एक्ट्रेस के पिता ने कुछ इनसाइड तस्वीरें और वीडियो शेयर कर खास कैप्शन लिखा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने X हैंडल पर कुछ तस्वीरें और वीडियो तो शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने शादी को 'वेडिंग ऑफ द सेंचुरी' बताया है.
बेटी की शादी पर क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?
शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'सच में सभी की बेस्ट विशेज से भावुकता से भर गया हूं. ये सच में बहुत मायने रखता है. कोई शब्द नहीं है हमारी खुशी में शामिल होने वालों के लिए...' अपने दूसरे पोस्ट में सिन्हा ने लिखा, 'ग्रैटिट्यूट की फीलिंग के साथ हम अपने खास दिन को हमारे साथ मनाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जो कि 'सदी की शादी' का प्रतीक बन गया है, जिसमें हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के लिए जहीर इकबाल के साथ आपकी गर्मजोशी, प्यार, बधाई संदेश भी शामिल है. उनके जीवन की खूबसूरत यात्रा का नया चैप्टर मंगलमय हो.'
कन्यादान करते नजर आए शत्रुघ्न सिन्हा
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सिविल मैरिज की जिसमें दोनों कपल की फैमिली मौजूद थी. शादी में कपल के करीबी दोस्त भी पहुंचे थे. शेयर की गई फोटोज में शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के साथ बेटी का कन्यादान करते नजर आ रहे हैं.
7 साल के प्यार को मिली मंजिल
23 जून की शाम से ही मीडिया और फैंस सोनाक्षी और जहीर की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया है था कि आज के ही दिन 7 साल पहले 23.06.2017 कपल रिलेशनशिप में आए थे. इस दिन को स्पेशल बनाने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने लिखा कि प्यार ने हमे सारी चुनौतियों से आगे बढ़ने में मदद की है. और आज इस पल तक पहुंचे हैं. हमारे दोनों परिवार और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से हम पति-पत्नी हैं.
ये भी पढ़ें- इस हिट फिल्म को करने से पीछे हट रहीं थीं Katrina Kaif, फिर सलमान खान की एक सलाह ने बदल दिया एक्ट्रेस का करियर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप