VIDEO: `झलक दिखला जा 10` के जजेज पर बुरी तरह भड़कीं शिल्पा शिंदे, खूब सुनाई खरी-खोटी
शिल्पा शिंदे एक बार फिर से अपने बेबाक बयान के कारण सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस बार `झलक दिखला जा 10` के जजेज पर भड़ास निकाली है. शिल्पा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को अपने शोज से ज्यादा बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा अपनी हर बात को खुलकर दुनिया के सामने रखती हैं. इस बार एक्ट्रेस का गुस्सा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhla Jaa 10) के जजेज पर फूट पड़ा है. खासतौर पर उन्होंने करण जौहर को आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा
जानिए 'झलक दिखला जा 10' के जजेस पर भड़कीं Shilpa Shinde
शिल्पा शिंदे कुछ दिन पहले ही इस शो से एलिमिनेट हुई हैं. शो से बाहर आने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें जजेज के कमेंट्स की वजह से उन पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में शिल्पा कह रही हैं, 'ये वीडियो खास मेरा झलक दिखला जा के पैनल पर बैठे जजेज के लिए है. मैंने निया का लास्ट परफॉर्मेंस देखा. उसके ऊपर जो पॉइंट्स दिए, कमेंट्स किए मैं चुप रही.'
खासतौर पर करण जौहर पर निकला शिल्पा शिंदे का गुस्सा
शिल्पा वीडियो में आगे कह रही हैं, 'इस बार, जो हुआ परफॉर्मेंस के बाद, कमेंट्स किए गए हैं, मुझे पूछना है क्या करण सर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म देने वाले हैं? या 3 मिनट के एक्ट में आपको डांस नहीं दिखा. आप कहते हो. आपको डांस भी चाहिए, एंटरटेनमेंट भी चाहिए, कुछ अलग भी चाहिए. सेलेब्रिटीज का शो है. आप सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स लेते हो. आपको क्या चाहिए? आप उन ऑस्कर्स देने वाले हो?'
शिल्पा ने किया रुबीना का सपोर्ट
शिल्पा ने वीडियो में आगे कहा, 'उस 3 मिनट के एक्ट के लिए एक आर्टिस्ट क्या कर रहा है. आपको पता भी है. कॉम्पिटिशन नहीं बोलते हैं, लेकिन फिर भी कॉम्पिटिशन है. आप रुबीना का वीडियो निकालकर देखिए, कोई भी एक्सीडेंट हो सकता था. उसका कोई भी नतीजा हो सकता था. इसके बाद क्या इसके जिम्मेदार जजेज हैं? फिर बाद में कैंडल लेकर रास्ते पर निकलने का कोई मतलब नहीं है.'
फैंस पर गुस्साईं शिल्पा
शिल्पा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'जब तक इंसान है उसकी कदर करो. बाद में मत भोंको. एंटरटेनमेंट का शो है, उसको उसी तरह से लो. फैंस आपस में लड़ रहे हैं. पता नहीं किस चीज के लिए कर रहे हैं. जिस आर्टिस्ट को पसंद कर रहे हो उसकी इज्जत करो. उठकर बकवास करने में क्या जाता है आपका.'
परफोर्मेंस से पहले कंटेस्टेंट्स नहीं पाते पानी
एक्ट्रेस ने कहा, 'हम लोग पानी नहीं पी पाते, क्योंकि हम बाथरूम नहीं जा पाते. इतनी हालत खराब हो जाती है. ये सिर्फ 3 मिनट का एक्ट नहीं है, इसके पीछे बहुत मेहनत है. मेरी तो तबीयत खराब हो गई. मेरी जजेज से हाथ जोड़कर विनती है कि जो भी एक्ट कर रहे हैं उसकी इज्जत करो. वैसे कमेंट्स करो क्योंकि उस पर आगे बहुत चीजें निर्भर करती हैं.'
निया शर्मा के इस परफोर्मेंस को किया शिल्पा ने सपोर्ट
गौरतलब है कि दिवाली स्पेशल एपिसोड में निया शर्मा ने मां काली के लुक में एक धमाकेदार परफोर्मेंस पेश की थी. गेस्ट जजेज अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को निया का परफोर्मेंस काफी पसंद आया था. हालांकि, माधुरी दीक्षित ने उन्हें जोश में होश ने खोने की सलाह के साथ सिर्फ 8 पॉइंट्स दिए. वहीं, करण जौहर ने डांस की कमी बताते हुए कहा कि उन्हें निया की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई, जबकि नोरा ने कहा कि निया स्टेबिलिटी पर काम करें.
शिल्पा शिंदे को मिला फैंस का सपोर्ट
अब शिल्पा शिंदे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने उनके इस बेबाक बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू कर दिया है. बहुत सारे लोग शिल्पा को सपोर्ट करते हुए उनके बेबाकी से बोलने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह ने एथनिक लुक में दिखाई ग्लैमरस अदाएं, डिजाइनर ब्लाउज ने खींचा ध्यान