नई दिल्ली: टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) पिछले कुछ समय से 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) में लीड एक्ट्रेस आनंदी का किरदार निभाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. शिवांगी इस नए सफर को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले शिवांगी सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता बटोर चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 साल लीप में जाएगा शो


जैसा कि शो 9 साल का लीप लेने जा रहा है, शिवांगी अब 'बालिका वधू' में युवा आनंदी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. वह समृद्ध बावा सहित नए कलाकारों में शामिल होंगी, जो जिगर (आनंदी के पति) की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रणदीप राय आनंद के रूप में हैं, जो शो में आनंदी के करीबी दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं.


1 दिसंबर से आएगा लीप


शो में लीप 1 दिसंबर से दिखाया जाएगा, साथ ही शो में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्‍स देखने को मिलेंगे. शिवांगी इस नए चरित्र में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने इसके बारे में कहा कि यह चरित्र पहले सीजन से अलग है. उन्होंने कहा, "मैं 17 वर्षीय कॉलेज जाने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो एक अच्छी, सकारात्मक और खुशमिजाज लड़की है. वह स्वभाव से बहुत प्यारी और चुलबुली है."


नए कलाकारों से मिलना अलग अनुभव- शिवांगी


शिवांगी का कहना है कि नए कलाकारों से मिलना एक अलग अनुभव है और वह शूटिंग शुरू होने और शो में सभी से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अभी पूरी कास्ट से मिलना है. अभी के लिए, मैं आनंद की भूमिका निभाने वाले रणदीप राय और शो में जिगर की भूमिका निभाने वाले समृद्ध बावा से मिली हूं. मैं सेट पर सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं और शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती."


काफी उत्साहित हैं फैंस


शिवांगी ने अपने किरदार नायरा से प्रसिद्धि पाई है और वह शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपनी भूमिका को बहुत श्रेय देती हैं. वहीं, शिवांगी के फैंस उन्हें नए अवतार और नए अंदाज में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें- Aarya 2 Trailer: डॉन बनकर सुष्मिता सेन ने की दमदार वापसी, इस दिन दस्तक देगी वेब सीरीज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.