Shyam Benegal Death: मशहूर निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. उन्होंने भारतीय सिनेमा के जरिए दुनिया के सच को पर्दे पर उतारा. किसी भी कहानी को कहने का उनका एक अलग ही अंदाज हुआ करता था, जो सीधे दर्शकों के दिलों में उतर जाता था. श्याम बेनेगल न सिर्फ बेहतरीन कहानियां लेकर पेश हुए, बल्कि उन्होंने स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और अमरीश पुरी जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस इंडस्ट्री को दिए. ये वो कलाकार हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपने हर किरदार से दर्शकों को तालियां बजाने पर मशहूर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बतौर एक्ट्रेस पसंद थीं स्मिता पाटिल 


हालांकि, श्याम बेनेगल एक एक्ट्रेस के तौर पर स्मिता पाटिल को बेहद पसंद करते थे. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा था कि कैमरा भी स्मिता से प्यार करता है. वो जब भी कैमरे के सामने आती हैं, उनके एक अनोखा और चमत्कारी सा बदलाव देखने को मिलता है. उन्होंने अपना बात समझाते हुए कहा था कि बेशक स्मिता पर्दे के पीछे एक आम और साधारण लड़की थी, लेकिन जैसे ही वो कैमरे के सामने आतीं, उनमें एक अलग ही नूर आ जाता था. इतना ही वो किसी भी तरह की भूमिका में आसानी से खुद को ढाल लेती थीं. श्याम बेशक स्मिता की अदाकारी पर फिदा थे, इसके बावजूद उन्होंने एक बार एक्ट्रेस को थप्पड़ लगवा दिया था.


अमोल पालेकर ने सुनाया किस्सा


दरअसल, ये वाकया है 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'भूमिका' का. इसका खुलासा एक इंटरव्यू में एक्टर-डायरेक्टर अमोल पालेकर ने किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें स्मिता पाटिल के लिए एक बेहद गंभीर सीन शूट करना था. इसके लिए उन्हें एक्ट्रेस के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मारना था. हालांकि, परफेक्ट शॉट के लिए श्याम बेनेगल ने कहा कि वह स्मिता को इस थप्पड़ के बारे में नहीं बताएंगे और उन्हें अचानक उन्हें मारना होगा, लेकिन अमोल को उनका ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया. वह इसके सख्त खिलाफ थे.


अमोल पालेकर थे खिलाफ


अमोल पालेकर ने बताया कि उन्होंने श्याम बेनेगल से कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते. अमोल के मुताबिक, वो ऐसा कोई शॉट नहीं देना चाहते थे जिसकी जानकारी उनकी को-स्टार को न हो और न उन्होंने इसकी रिहर्सल की हो. अमोल पालेकर ने किसी भी महिला पर इस तरह हाथ उठाने से साफ इनकार कर दिया था. दूसरी ओर श्याम बेनेगल अपने फैसले पर अड़े रहे. ऐसे में आखिरकार अमोल को उनकी बात माननी ही पड़ी. उन्होंने स्मिता के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया.


स्मिता के उड़ गए थे होश


वहीं, स्मिता इस थप्पड़ के बाद हक्की-बक्की रह गईं. उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है. उन्हें एक ही वक्त पर गुस्सा और हैरानी हो रही थी. उन्हें अपमानित जैसा महसूस हो रहा था. इस दौरान कैमरा रोल होता रहा. हालांकि, यही एक्सप्रेशन्स श्याम बेनेगल को अपने सीन के लिए चाहिए भी थे, जो उन्होंने तुरंत कैमरे में कैद कर लिए. अमोल पालेकर ने बताया था कि इस दौरान वह बस स्मिता को घूर रहे थे. सीन कट हुआ तो वह तुरंत स्मिता के पास गए और जाकर तुरंत उन्होंने एक्ट्रेस को गले लगा लिया. अमोल ने स्मिता से माफी मांगी और दोनों एक दूसरे के सामने सिर्फ रो रहे थे.


ये भी पढ़ें- किसानों ने क्यों बनाई श्याम बेनेगल की ये फिल्म, चौंका देगी पैसा इकट्ठा करने की कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.