नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने जब से फैंस के साथ अपने ओटीटी डेब्यू की खबर शेयर की थी तभी से उनके फैंस को सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken But Beautiful 3) का इंतजार था.



एकता कपूर (Ekta Kapoor) की ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से पहले दोनों ही सीरीज हिट साबित हो चुकी है. पहले खबर आई थी कि इस सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला के अपोजिट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) नजर आएंगी पर बाद में एक्ट्रेस सोनिया राठी (Sonia Rathi) को इस रोल के लिए साइन किया गया.


ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की बढ़ी मुश्किलें, करणी सेना ने जताई आपत्ति.


शो के शूट से कई बार दोनों की तस्वीरें सामने आई जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. सिद्धार्थ और सोनिया की केमेस्ट्री को भी लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं सीरीज रिलीज होते ही फैंस का दिल टूट गया. जिस तरह से ट्रेलर और लोगों को सीरीज से उम्मीद थी, यह उस पर खड़ा नहीं हो सका. 


पूरे सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं था जो दर्शकों का ध्यान खींच सके. सीरीज का कंटेंट काफी कमजोर माना जा रहा है और यह  घिसे पिटे प्रेम त्रिकोण पर आधारित है. 


जिसमें अगस्त्य राव (सिद्धार्थ शुक्ला) और रूमी (सोनिया राठी) लीड रोल में है. रूमी अपने प्यार को पाने के लिए अगस्त्य को मोहरा बनाती हैं और उससे झूठा प्यार करती नजर आती हैं. इसी तरह कहानी में ट्विस्ट आते रहते हैं लेकिन यह अंत तक दर्शकों को बांध कर नहीं रख पाती है.


ये भी पढ़ें-अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी ने साथ साइन की अपनी अगली फिल्म!.


वहीं वेब सीरीज 'ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल' के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा सीरीज की कहानी ओटीटी प्लेटफॉर्म के हिसाब से काफी कमजोर मानी जा रही है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.