नई दिल्ली: 'जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना' आज अचानक यही पंक्तियां फिर से उस समय याद आने लगीं, जब एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबरें मीडिया में आईं. सिर्फ 40 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत होने वाले सिद्धार्थ के जाने से आज हर शख्स की आंखे नम हैं. वो हंसता-मुस्कुराता चेहरा यूं हमें अलविदा कह जाएगा किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ 40 के उम्र में सिद्धार्थ को मिली हर शोहरत


कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने हमेशा के अपनी आंखे मूंद लीं. केवल 40 की उम्र में ही कामयाबी सिद्धार्थ के कदम चूमती थी, यहां तक पहुंचने के लोग सिर्फ सपने ही देखते रह जाते हैं. टीवी के शाहरुख खान कहे जाने वाले सिद्धार्थ ने अपनी फिटनेस, बेहतरीन अदाकारी और जबरदस्त पर्सनैलिटी से नाम और शोहरत सब हासिल किया था.


सिद्धार्थ ने कभी नहीं सोचा था ऐसा



कम ही लोग जानते हैं कि जब करियर बनाने का समय आया तो सिद्धार्थ ने कभी सोचा ही नहीं था कि वह एक्टिंग की दुनिया में कभी कदम रखेंगे और उन्हें इतनी कामयाबी भी मिलेगी. उन्होंने सिर्फ अपनी सबसे करीबी दोस्त यानी अपनी मां रीता शुक्ला के कहने पर मॉडलिंग में कदम रखा.


सिविल इंजीनियर थे सिद्धार्थ के पिता


सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर, 1980 में मुंबई में एक सिविल इंजीनियर अशोक शुक्ला के घर हुआ था. वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे. सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला ने शुरुआत से ही बाहर जाकर कोई भी काम न करके, सिर्फ अपने बच्चों और परिवार पर ही ध्यान दिया. सिद्धार्थ की 2 बड़ी बहने भी हैं. हालांकि, सिद्धार्थ बचपन से ही मां के लाडले रहे.


ये भी पढ़ें- SIDNAAZ: सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सदमे में आईं शहनाज गिल, उठाया ये कदम


इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे सिद्धार्थ


सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट जेवियर हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की. एक्टर खुद को एक एथलेटिक चाइल्ड कहा करते थे. उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में फुटबॉल और टेनिस में अपने स्कूल को रिप्रजेंट भी किया था. इसके अलावा वह एटैलियन फुटबॉल क्लब के साथ भी खेल चुके थे.



इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही रचना सांसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन ने इंटीरियर डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की और एक सफल इंटीरियर डिजाइनर बनने के सपने देखने लगे. हालांकि, उन्हें कहां इस बात की कोई खबर थी कि जिंदगी तो उनके लिए पहले ही कुछ और सोचकर बैठी है.


बचपन से ही स्टाइलिश रहे सिद्धार्थ


सिद्धार्थ शुक्ला ने बेशक कभी हीरो बनने का सपना नहीं देखा था, लेकिन बचपन से ही वह काफी स्टाइलिश थे. उनके आस-पास के लोग भी अक्सर उनके स्टाइल की चर्चा किया करते थे. कहते हैं कि एक दिन सिद्धार्थ की मां को अखबार पढ़ते हुए एक मॉडलिंग कॉम्पिटिशन का विज्ञापन देखा, जिसे देखते ही उन्हें ऐसा लगा कि सिद्धार्थ को इसमें जरूर हिस्सा लेना चाहिए.


ऐसी हो गई थी सिद्धार्थ की हालत


मां रीता ने जब सिद्धार्थ को बताया कि उन्हें इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना है तो, यह सुनकर वह थोड़े नर्वस हो गए थे. क्योंकि ये वो दिन थे जब सिद्धार्थ सिर्फ घर या स्कूल के दोस्तों के साथ ही स्टाइल में रहकर ही कॉन्फिडेंट रहते थे.



ऐसे में उन्हें मॉडलिंग करना बहुत मुश्किल लगा. दूसरी ओर अगर मां ने कहा है तो सिद्धार्थ उस बात तो ठुकरा ही नहीं सकते थे. बस फिर क्या था वह भी बिना किसी पोर्टफोलियो के कॉम्पिटिशन में पहुंच गए. कमाल की बात तो ये थी कि वे इसमें सेलेक्ट भी हो गए.


ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla: एक्टर के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, आंखों को नम करते सेलेब्स के पोस्ट


आज फिर मां को अकेला छोड़ गए सिद्धार्थ


देखते ही देखते सिद्धार्थ शुक्ला को मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट्स मिलने लगे. तभी एक दिन अचानक खबर आई कि अभिनेता के पिता का देहांत हो गया. इस घटना ने सिद्धार्थ तो तोड़ दिया था, लेकिन मां का अकेलापन देख उन्होंने खुद को संभाला और हर कदम पर उनके साथ खड़े हो गए. कभी अपनी मां को दुखी न देखने वाला बेटा आज खुद ही उनकी रोता-बिलखता छोड़ कभी न लौटने के लिए चला गया.



अब भी सिद्धार्थ के दोस्त, फैंस और परिवार के सदस्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे. सबका पसंदीदा कलाकार, दोस्त, बेटा और भाई हर रिश्ते को तोड़ जा चुका है, पीछे रह गई तो सिर्फ वो खूबसूरत यादें, जो कभी आंखें नम करेंगी तो कभी चेहरे पर मुस्कान भी बिखेर देंगी.


ये भी पढ़ें- इस एक्टर से हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला की आखिरी बात, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.