नई दिल्ली: पंजाबी के मोहाली के सेक्टर 79 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोहाली के खटानी ढाबे पर बीती सोमवार की रात को पंजाबी सिंगर और राइटर बंटी बैंस (Bunty Bains) ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. बताया जा रहा है कि हमलावर 2 मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने सिंगर को देखते ही उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. हालांकि, इस घातक हमले में सिंगर की जान बाल-बाल बच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिल रहे धमकीभरे कॉल्स


बताया जा रहा है कि सिंगर बंटी बैंस को कुछ समय धमकीभरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. बंबीहा गैंग और लकी पटियाला सिंगर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे, जो सिंगर ने देने से इंकार कर दिया था. बंटी बैंस पर दबाव बनाने के लिए ही उन पर यह हमला किया गया है.


जांच में जुटी पुलिस


बंटी को जिस लकी पटियाला के नाम से कॉल किया गया वह मोस्टवॉन्टेड गैंगस्टर है, जो कनाडा में रहता है. बताया जा रहा है कि वह लॉरेंस बिश्नोई का एंटी है और बंबिहा गैंग को लीड करता है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन पंजाबी पुलिस अधिकारी ने हमले को लेकर कोई भी जानकारी देने के इंकार कर दिया है. 


सिद्धू मूसेवाला के करीबी थे बंटी


गौरतलब है कि बंटी बैंस को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का बेहद करीबी माना जाता है. कहते हैं कि वह मूसेवाला के एक्स मैनेजर थे और उन्होंने ही सिंगर के करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. बंटी ने सिद्धू मूसेवाला के कई म्यूजिक वीडियोज को कंपोज किया है.


ये भी पढ़ें- 'कुमकुम भाग्य' एक्टर अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी ने किया तलाक का फैसला, सामने आई वजह


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.