Silk Smitha The South Queen Teaser: सिल्क स्मिता का नाम आज भी किसी न किसी वजह से सुनने को मिल ही जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई होगा जो उन्हें भुला पाया हो. विजयलक्ष्मी वदलापति उर्फ उर्फ सिल्क स्मिता की जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव रहे. अब उनकी ये लाइफ बड़े पर्दे पर दुनिया के सामने आने वाली है. मेकर्स ने उनकी बायोपिक का एक टीजर भी जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिल्क स्मिता की बायोपिक का ऐलान


2 दिसंबर, 2024 सोमवार को सिल्क स्मिता की 64वीं जयंती के मौके पर उनकी बायोपिक 'सिल्क स्मिता- क्वीन ऑफ द साउथ' का ऐलान करते हुए फिल्म का एक टीजर भी जारी किया गया है. फिल्म में एक्ट्रेस चंद्रिका रवि को पर्दे पर सिल्क का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. इस टीजर को चंद्रिका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.


टीजर में दिखी 80 के दशक की झलक


टीजर में चंद्रिका को सिल्क के लुक में देखा जा रहा है. वहीं, इसमें मशहूर संगीतकार इलैयाराजा का लोकप्रिय म्यूजिक सुनाई दे रहा है, जो 1984 में आई फिल्म 'वाझकाई' के गाने 'मेला मेलला' से लिया है.



इस फिल्म में सिल्क स्मिता को देखा गया था. टीजर की शुरुआत उस सीन से होती है जहां इंदिरा गांधी अखबार से लेकर मैगजीन तक, हर जगह सिर्फ सिल्क के बारे में पढ़ रही हैं.


400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम


गौरतलब है कि सिल्क स्मिता ने अपने एक्टिंग में बेबाकी से हर किरदार को पर्दे पर उतारा. उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में खूब काम किया. इसके अलावा उन्हें हिन्दी सिनेमा भी देखा गया. सिल्क का करियर करीब 2 दशकों रहा इस दौरान उन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.


ये भी पढ़ें- क्या इस डर से विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला? जानिए क्या है मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.