नई दिल्ली: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर अपने सभी चाहने वालों को हैरान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह 2025 में उनकी आखिरी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में अब हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि विक्रांत आखिर करियर के पीक पर आकर फिल्में छोड़ने का फैसला क्यों किया. अब इसे लेकर सोश मीडिया यूजर्स कई तरह के कयास भी लगा रहे हैं. इस बीच कई लोग मान रहे हैं कि विक्रांत ने अपने परिवार की सुरक्षा के डर की वजह से इतना बड़ा फैसला लिया है.
विक्रांत को मिली थी जान से मारने की धमकियां
दरअसल, हाल ही में उनकी फिल्म 'द साबरमति रिपोर्ट' रिलीज हुई है. 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित पर इस फिल्म में विक्रांत को एक लोकल रिर्पोटर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. हालांकि, फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान विक्रांत ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हालांकि, इस पर उन्होंने कहा था, 'मैं इन धमकियों से पूरी तरह बेफिक्र हूं, क्योंकि यह फिल्म सिर्फ तथ्यों पर आधारित है.'
विक्रांत हो रहे थे ट्रोल
दूसरी ओर फिल्म के डायरेक्टर धीरज सरना और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया था कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस संवेदनशील विषय पर फिल्म बनाने की वजह से विक्रांत को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है. उन्होंने इस पर अपनी राय देते हुए कहा था, 'हम कलाकार हैं, हम बस कहानियां बताते हैं. यह फिल्म पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है. दुर्भाग्यवश आपने फिल्म नहीं देखी है, इसलिए पहले ही इसे लेकर कोई धारणा न बनाएं.'
विक्रांत ने दिया था ये बयान
विक्रांत इस विवाद को लेकर सिर्फ इसलिए चिंता में थे कि इसमें उनके न्यू बॉर्न बेटे का नाम भी घसीटा जाने लगा था. एक्टर ने इस पर कहा, 'इन लोगों को अच्छी तरह पता है कि मैं हाल ही एक बेटे का पिता बना हूं, जो अभी चल भी नहीं पाता. वो उसका नाम भी इस विवाद में खींच रहे हैं. मुझे उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता होती है. हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं. भले यह वक्त परेशान रने वाला है, लेकिन वो इससे नहीं डर रहे. अगर डर के कारण फिल्म छोड़नी ही होती तो वो पहले ही इसे रिलीज करने का फैसला नहीं लेते.'
विक्रांत ने नहीं किया खुलासा
इस विवाद और उन्हें लगातार मिल रही धमकियों और आलोचनाओं के कारण ही अब अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि विक्रांत ने इसीलिए फिल्में छोड़ने का फैसला लिया है. हालांकि, उन्होंने खुद अपने पोस्ट में भी इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह आखिर किस वजह से इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं. विक्रांत की पोस्ट को देखकर तो सिर्फ यही लग रहा है कि वह अब परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी ने एक्टिंग को कहा बाय-बाय, जानें छोटे से करियर में कितनी हो गई नेटवर्थ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.