Singham Again Box Office Collection Day 14: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था. दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करना शुरू कर दिया. वहीं अब फिल्म की रिलीज को 2 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, अब इसके 14 दिन के आंकड़े आ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'भूल भुलैया 3' ने दी 'सिंघम अगेन' को कड़ी टक्कर


बता दें कि 'सिंघम अगेन' के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' ने इसे कड़ी टक्कर दी है. इस वजह से अजय देवगन की कमाई पर बुरा असर भी देखने को मिला. बेशक 'सिंघम अगेन' ने पहले सप्ताह अपना खूब जादू चलाया, लेकिन दूसरे सप्ताह में इसकी हालत खस्ता होती नजर आ रही है. चलिए जानते हैं अब फिल्म का 14 दिन का कलेक्शन.


14वें दिन किया सिर्फ इतना कारोबार


सैकल्निक की रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिंघम अगेन' ने अपने दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन पर सिर्फ 3 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. अब मात्र 3 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 220.5 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. इन आंकड़ों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जाने लगा है कि जल्द ही यह बॉक्स ऑफिस से हो सकती है.


रामायण की तर्ज पर बनी फिल्म


गौरतलब है कि रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर 'सिंघम अगेन' की कहानी रामायण की तर्ज पर बनाई गई है. जिस तरह श्रीराम ने माता सीता को अपनी वानर सेना के साथ मिलकर रावण से बचाया था. उसी तरह फिल्म में अजय देवगन अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर करीना कपूर खान को अर्जुन कपूर से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिख रहे हैं.


ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: बच्चे को खोकर पूरे परिवार के सामने टूट जाएगा अरमान, अभीरा उठाएगी सवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.