नई दिल्ली: फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी कॉपी यूनिवर्स की फिल्मों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. उनकी 'सिंघम' सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. अब उनकी 'सिंघम अगेन' (Singham Again) को लेकर चर्चा बनी हुई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह कलाकारों को दमदार अंदाज में पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं. लगातार उनकी इस फिल्म से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Singham Again में दिखेंगे कई कलाकार


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन को लीड एक्टर के तौर पर देखा जाने वाला है. उनके अलावा इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को एक्शन मोड में देखा जाने वाला है. वहीं, फिल्म में करीना कपूर खान को अजय की पत्नी की भूमिका निभाते देखा जा सकता है. खबर है कि फिल्म में अब टाइगर श्रॉफ की भी एंट्री हो गई है.


दमदार होगा टाइगर का रोल


ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिंघम अगेन' में टाइगर को भी एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते देखा जाएगा. हालांकि, कहा जा रहा है कि उनका कैमियो रोल होगा, लेकिन वह दमदार अंदाज में दिखाई देंगे. अब इस 'सिंघम अगेन' से टाइगर का नाम जुड़ने के बाद उनके चाहने वाले काफी उत्साहित हैं. फैंस उन्हें इस फिल्म के जरिए एक अंदाज में देखने के लिए उत्साहित हैं.


12 दिनों तक शूटिंग करेंगे टाइगर


खबरों की माने तो टाइगर को एक और कॉप सीरीज के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया. अब एक्टर ने इस फिल्म के लिए मेकर्स को 12 दिनों का वक्त दिया है, हालांकि, शूटिंग और कहानी की मांग के मुताबिक वह अपना वक्त और बढ़ा भी सकते हैं.


इन फिल्मों में भी दिखेंगे टाइटर श्रॉफ


दूसरी ओर टाइगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें 'गणपथ' टाइटल से बन रही अगली फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा एक्टर 'बड़े मियां छोटे मियां' और जगन शक्ति के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- गौतम रोड़े बने पापा, पत्नी पंखुड़ी अवस्थी ने दिया जुड़वा बच्चों को दिया जन्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.