कपिल शर्मा के शो में स्मृति ईरानी को नहीं मिली एंट्री, गार्ड ने गेट से ही कर दिया बाहर!
पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नजर आने वाली हैं. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा. स्मृति के एपिसोड को लेकर एक बड़ी सामने आई है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाता है. अब खबर आई है कि शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) नजर आने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
स्मृति को पहचान नहीं पाया गार्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति बिना शूटिंग किए ही वापस लौट गईं, जिसके बाद सेट पर काफी हंगामा मच गया. दरअसल, स्मृति शो में अपनी किताब 'लाल सलाम' का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं, लेकिन गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया. कहा जा रहा है कि स्मृति जब शूट के लिए पहुंचीं तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया.
गार्ड के पास नहीं थे आदेश
हालांकि, स्मृति ने उन्हें बताया कि वह शो की स्पेशल गेस्ट हैं और उनके एपिसोड की शूटिंग के लिए उन्हें इंवाइट किया गया है. दूसरी ओर सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि उन्हें इस तरह के कोई भी आदेश नहीं दिए गए हैं, इसलिए वह उन्हें अंदर नहीं जाने दे सकते.
समृति के वापस लौटने से मचा हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये सारी गलतफहमी गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड और स्मृति के ड्राइवर में हुई. इस बारे में तो न तो स्मृति ईरानी को कोई जानकारी थी और न ही कपिल शर्मा को कुछ पता था. जैसे ही कपिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन टीम को इस बात की खबर मिली, सेट पर हंगामा मच गया.
कोई अपडेट नहीं आई सामने
हालांकि, फिलहाल स्मृति वाले एपिसोड का शूट कैंसिल हो गया है. अब इस एपिसोड की शूटिंग कब होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Jersey Trailer: फिर दमदार अंदाज में लौटे शाहिद कपूर, दिल जीत लेगा ये अवतार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.