सोमी अली ने लगाई सलमान खान को लताड़, एक्टर को बताया घमंडी और खुदपसंद इंसान
Somy Ali Statement: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा इस बार उन्होंने पब्लिकली उनसे माफी मांगने को भी कहा. सोमी अली ने शो से बैन हटाने की भी मांग की है.
नई दिल्ली: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली लगातार सुर्खियं में बनी हुई है. एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप को टॉक्सिक बताया है. एक्ट्रेस का कहना है कि 8 साल के रिलेशनशिप में वो लगातार अपने शरीर और आत्मा पर हो रहे प्रहारों को छुपाती रही हैं.
सच कहने में लगे सालों
सोमी ने एक वीडियो शेयर कर सलमान पर ये भी आरपो लगाए कि उसके शो को भारत नें बैन करवाने की कोशिश की गई. सोमी अली ने जिंदगी में यौन शोषण की बातों का भी जिक्र किया है. साथ ही सोमी अली ने बताया की कई बार पीड़ियों को सच बताने में सालों लग जाते हैं.
माफी मांगो
फिलहाल सोमी अली ने सलमान कान पर लगाए गए आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला यहीं बंद कर दिया है. सोमी अली कहती हैं कि सलमान खान पब्लिकली कुबूल करें कि उन्होंने मेरे साथ क्या-क्या किया है. जिस तरह के मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से मैं गुजरी हूं मैं टाहती हूं कि वो पूरी दुनिया के सामने मुझसे माफी मांगे.
सलमान को बताया घमंडी
सलमान को सोमी अली ने घमंडी और खुदपसंद इंसान बताया है. साथ ही सोमी अली चाहती हैं कि उनके शो पर लगे बैन को भी हटवा देना चाहिए. इस शो को सोमी ने 15 सालों की मेहनत से बचाया है. इस शो की मदद से 40,000 मर्दों और औरतों की जान एक्ट्रेस ने बचाई है. सलमान खान को कहती हैं कि एक दिन तुम्हें शर्म आएगी और दुनिया के सामने माफी मांगोगे.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein spoiler: सई लगाएगी विनायक का पता, विराट की साजिश होगी फेल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.