नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर ने महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला की ताजपोशी के समारोह में आयोजित कंसर्ट में राष्ट्रमंडल पर भाषण दिया. रविवार शाम को विंडसर कैसल में आयोजित इस समारोह में कैटी पेरी और टेक दैट जैसे पॉप सितारों ने प्रस्तुति दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनम कपूर ने दिया स्पीच 



अनामिका खन्ना और एमिला विकस्टीड द्वारा तैयार परिधान पहन कर समारोह में शामिल हुईं सोनम ने अपने भाषण की शुरुआत ‘नमस्ते’ के संबोधन से की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा राष्ट्रमंडल एक संघ है. हम मिलकर दुनिया की आबादी का एक तिहाई हैं. दुनिया के समुद्री क्षेत्र का एक तिहाई हैं. 


सोनम ने कही ये बात 
दुनिया के भूभाग का एक चौथाई हैं.’’ सोनम (37) ने कहा, ‘‘हमारा प्रत्येक देश खास है, हमारे लोग खास हैं. हम अपने इतिहास से सीखते हुए एक होकर खड़े हैं. हम अपनी विविधता और अपने मूल्यों से परिपूर्ण हैं और सभी के लिए एक अधिक शांतिपूर्ण, टिकाऊ और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं जहां सभी की बात सुनी जाए.


इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो 
इसके बाद उन्होंने प्रख्यात संगीतकार स्टीव विनवुड के साथ राष्ट्रमंडल के 56 देशों के कलाकारों द्वारा तैयार राष्ट्रमंडल के वर्चुअल गायक मंडल को प्रस्तुत किया. सोनम राज्याभिषेक समारोह में अपने उद्यमी पति आनंद आहूजा के साथ शामिल हुईं. आने वाली फिल्म ‘ब्लाइंड’ में काम कर रहीं सोनम ने इंस्टाग्राम पर समारोह की कुछ तस्वीर साझा कीं


इनपुट- भाषा


इसे भी पढ़ें:  पंकज त्रिपाठी ने शुरू की 'मैं अटल हूं' की शूटिंग, बोलें- 'चरित्र के साथ करूंगा न्याय'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप