Sonu Sood gave break: सोशल मीडिया के दौर में हर कोई अब फेमस है. जहां एक रानू मंडल रातों रात सिंगर बन जाती हैं और लोगों को प्यार का नगमा सुनाती हैं वहीं एक काचा बादाम गाने वाले को एक महंगी कार और बड़ी फीस मिलती है. एक नन्हें लड़के के बचपन का प्यार इतना फैमस हो जाता है कि हर कोई यही कहता है कि मेरे बचपन का प्यार भूल नहीं जाना तुम.बिहार के युवा गायक अमरजीत जयकर भी नई ऊंचाइयां छूने निकले हैं.


एक बिहार सौ पर भारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरजीत जयकर अकसर सोशल मीडिया पर अपने गानों को अपलोड किया करते थे. हाल ही में अमरजीत ने एक वीडियो में सोनू सूद का धन्यवाद किया है. कहते हैं कि सौ फाइनली इसी घड़ी का मुझे इंतजार था. सोनू जी से मेरी बात हुई और उन्होंने बोला है कि उनकी अपकमिंग फिल्म फतेह में मुझे गाने का मौका दिया जाएगा. मैं 27-28 को मुंबई में रहूंगा.



सोनू सूद की हुई तारीफ


अमरजीत आगे कहते हैं कि मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि सोनू सूद जी ने मुझे ये खास मौका दिया. आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद जरूर दें. इससे पहले सोनू सूद ने अमरजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि एक बिहारी सौ पर भारी. सिर्फ सौनू सूद ही नहीं बल्कि देश के कई नामी सिंगर्स ने भी इस टैलेंट की तारीफ की थी.



गाने से जीता दिल


मुंबई में ऑटो ट्यून करके गाने वाले हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले वही असली गायक होता है. ये भाई अमरजीत हैं और बिहार के रहने वाले हैं इस तरह के टैलेंट की कद्र होनी चाहिए. बता दें कि इस वीडियो में अमरजीत मस्ती फिल्म का दिल दे दिया है जान तुम्हें देंगे गा रहे थे. उनकी इस आवाज का जादू इस कद्र चला कि अब वो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Karishma Tanna Hot Look: करिश्मा तन्ना के सेक्सी लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, फोटोशूट के लिए पहन ली ऐसी ड्रेस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.