नई दिल्ली: स्टार प्लस के इस नए शो 'फालतू' का ऐलान हो चुका है. 'फालतू' नामक यह नया टेलीविजन शो भारत के हृदय स्थल की एक लड़की की प्रेरणादायक यात्रा को उजागर करेगा. यह शो एक अनचाही बालिका की कहानी पेश करेगा और राजस्थान के रूढ़िवादी समुदाय में तीसरी बालिका के लेंस के माध्यम से समाज के प्रचलित पहलू को उजागर करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनचाही बच्ची के मुद्दे को उजागर करेगा शो


स्टार प्लस 'फालतू' नाम के एक शो के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो परिवार में अनचाही बच्ची के मुद्दे को उजागर करेगा. फालतू एक अवांछित बच्ची (Unwanted girl Child) की कहानी है, जो उसके परिवार द्वारा अपनाए जाने की उसकी यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और जो आगे चलकर अपने लोगों को गौरवान्वित करती है. 


क्या बदल रहा है समाज?


अनुभव और माहौल के संदर्भ में प्रामाणिकता और वास्तविकता बनाए रखने के लिए शो को राजस्थान के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. फालतू का चरित्र एक जबरदस्त चाप के माध्यम से साबित होता है कि वह फालतू (बेकार) के अलावा कुछ भी है, जो उसके चारों ओर प्यार और सम्मान के योग्य है. जबकि शहरी भारत बच्चों के लिंग भेदभाव से अछूता हो सकता है.


इस दिन स्ट्रीम होगा शो 


समस्या अभी भी ग्रामीण भारत में है. जहां एक लड़के को हमेशा एक उपहार माना जाता है और बालिका को एक अभिशाप माना जाता है. देश के कुछ हिस्सों में लोग अभी भी अपनी बच्ची का नाम 'अंतीमा', 'नकुशा' और कई अन्य नाम रखते हैं, जिसमें एक छिपा हुआ संदेश होता है कि 'अब लड़के का समय आने वाला है'. स्टार प्लस पर 'फालतू' 9 नवंबर 2022 को रिलीज होगा. 


ये भी पढे़ं- तेजस्वी प्रकाश पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, फ्रंट स्लिट ड्रेस में दिखाया बोल्ड लुक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.